दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत

Update: 2019-12-08 05:31 GMT

दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 43 से ज्यादा लोगों की मौत, घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां...

जनज्वार। दिल्ली की रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 43 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना गत्ते की एक फैक्ट्री में हुई। हालांकि आग कैसे लग गई इन वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा अनाज मंडी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ि‍यों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया। सुनील चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के बाद लोगों को रेस्‍क्‍यू करने का ऑपरेशन चल रहा है।

संबंधित खबर : गुजरात के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, 15 से भी ज्यादा छात्रों की मौके पर ही मौत

दूसरी तरफ मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि आग की चपेट में आए 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य में 150 से ज्‍यादा लोगों को लगाया गया है, ताकि पीड़ि‍तों को जल्‍द से जल्‍द राहत दी जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली के झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग की घटना भयावह है। मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के तुरंत स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अथॉरिटी घटना स्थल पर सभी जरूरी मदद मुहैया करवा रही है।'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत बहुत दुखद खबर। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। फायरमैने अपना बेस्ट दे रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मैं भी घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं।'

संबंधित खबर : केंद्र सरकार और बीजेपी को दिल्ली के वायु प्रदूषण की नहीं है कोई चिंता

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा दिल्ली के अनाज मंडी मे, भीषण आग लगने से कईयो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Tags:    

Similar News