कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र से यूपी लौट रहीं महिला ने चलती बस में बच्चे को दिया जन्म
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के लिए लौट रहीं महिला ने इंदौर में चलती बस में बच्चे को दिया जन्म, मां और बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती....
जनज्वार, इंदौर। कोविड-19 संकट के कारण कई प्रवासी श्रमिक और अन्य फंसे हुए लोग वापस अपने गाँव को लौट रहे हैं क्योंकि देशभर में आर्थिक गतिविधियाँ रुक गई हैं। शुक्रवार 22 मई को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की यात्रा के दौरान एक महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के राऊ के पास हुई।
संबंधित खबर : छिंदवाड़ा की इस महिला नर्स के साहस को सलाम, खुद गर्भवती है और क्वारंटाइन सेंटर में दे रही सेवा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोडल अधिकारी (कोविड 19) ने बताया कि बच्चे की डिलीवरी राऊ के पास हुई। मां और बच्चा दोनों को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।'
Indore: A woman gave birth onboard a bus travelling to Uttar Pradesh from Maharashtra today. Nodal Officer-COVID19 says, "The delivery of the baby happened on board the bus near Rau. Immediately, both the mother and the child were admitted to a hospital, both are doing well". pic.twitter.com/0YFtb9uQEG
— ANI (@ANI)
?ref_src=twsrc^tfw">May 22, 2020
इससे पहले गुरुवार 21 मई को ऐसी ही घटना सामने आई थी जब मध्यप्रदेश से तमिलनाडु के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा कर रही एक 45 वर्षीय प्रवासी श्रमिक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकी मिलने के बाद ट्रेन को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।
संबंधित खबर : ओडिशा में गर्भवती महिला ने अम्फान के कहर के बीच अग्निशमन वाहन में जन्मा बच्चा
गर्भवती महिला सावन पटेल को होशंगाबाद से बिलासपुर जिला के सिलपहरी गांव आना था। वह मंडला से रात में ट्रक में बैठी थी। ट्रक कुछ देर ही चल पाया था कि उसे प्रसव पीड़ा होने लगी बावजूद हालात देख वह किसी से कुछ कह नहीं सकी। उसी ट्रक में एक महिला प्रमिला भी थीं जिसने जानकारी मिलने पर महिला को हिम्मत दी और स्वयं एक डॉक्टर की भूमिका निभाई। अंततः चलते ट्रक में ही महिला ने बिछिया के पास एक नवजात शिशु को जन्म दिया।