कोरोना वायरस के चलते भूखे पेट सो रहे भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करने वाले संत-महात्मा

Update: 2020-03-25 05:30 GMT

कोरोना वायरस के चलते हरिद्वार में भिक्षावृत्ति से जीवन यापन करने वालों पर संकट, लॉकडाउन के बाद और बिगड़ सकती है स्थिति, इस तरह के हजारों की संख्या में भिक्षा मांगकर गुजारा करते हैं संत महात्मा...

जनज्वार। कोरोना वायरस से जहां देश के अधिकांश राज्य लॉकडाउन हैं या लॉकडाउन की स्थिति में हैं। वहीं बेघर और भिक्षावृत्ति से अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। कोरोना वायरस के चलते ऐसे समय में घरों और सड़कों पर संत महात्माओं को भिक्षा भी नहीं मिल रही है जिससे उनके लिए भुखमरी की संभावना बढ़ गई है।

कोरोना वायरस के चलते तीर्थनगरी हरिद्वार के सभी मंदिरों और आश्रमों में भोजन वितरण का काम बंद हो चुका है। जिसके कारण परेशान संत-महात्मा भूख से मर रहे हैं, उन्हें इन दिनों कोई पूछने वाला नहीं है कि आपको भोजन मिल रहा है या नहीं। बल्कि लोग उन्हें दूर से ही भगा देते हैं। भोजन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से भोजन नहीं किया है।

संबंधित खबर : पंजाब में कोरोना कर्फ्यू जारी, हरियाणा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी 6 माह की सजा

बुलंदशहर से मजदूरी करने आए मोहराब कहते हैं, यहीं मजदूरी करते हैं। अब मजदूरी नहीं मिल रही है। मजदूरी खत्म, रोटी खत्म। अब पैसा भी नहीं है, अब परमात्मा का बस सहारा रहा है, अब जी रहे हैं जब तक जी रहे हैं। दो लोग भी इस इलाके में कल भूख से परेशान होकर मर गए। बाबा लोग भी, हम लोग भी सब परेशान हैं।

Full View मांगकर रोज शाम की रोटी जुटाने वाले एक बाबा कहते हैं, 'पहले कोई दिक्कत नहीं थी, अब बहुत ज्यादा दिक्कत है। सभी महात्मा लोग परेशान हैं, भोजन नहीं मिल रहा है। कुछ महात्मा लोग भूखे सो रहे हैं, एक तो ये बगल में ही बैठे हैं। एक दूसरे बाबा ने बताया, पहले कोई दिक्कत नहीं थी, अब बहुत ज्यादा दिक्कत है। सभी महात्मा लोग परेशान हैं, भोजन नहीं मिल रहा है। कुछ महात्मा लोग भूखे सो रहे हैं, एक तो ये बगल में ही बैठे हैं।'

संबंधित खबर : कोरोना के चलते जेलों से छूटेंगे 7 साल से कम की सजा वाले कैदी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

हेंद्र गिरी बताते हैं, 'कुछ नहीं भोजन मिल रहा है। बीमारी से ज्यादा तो लोग भूख से ही मर जाएंगे। अन्य संत महात्माओं की ओर इशारा करते हुए वह कहते हैं कि देखो सभी लेटे हुए हैं, बाहर घूम रहे हैं। कोई अन्न नहीं दे रहा है, लोग साफ मना कर रहे हैं। चाय तक भी नहीं मिल रही है। पता नहीं किसने सबकुछ बंद करवा दिया है। बहुत दिक्कत हो रही है, सभी गंगा किनारे जा रहे हैं।'

 

Tags:    

Similar News