Jodhpur news : रिश्तेदार का चालान काटा तो महिला विधायक बैठ गयीं थाने में धरने पर, ड्रिंक एंड ड्राइव पर बोलीं- सबके बच्चे पीते हैं!

वायरल वीडियो में धरना पर बैठी विधायक थाने में भी रिश्तेदार युवक की गलती मानने को तैयार नहीं थीं। उल्टा वीडियो में वो युवक के शराब पीकर ड्राइव करने पर तरफदारी करती नजर आ रही हैं। विधायक कह रही हैं कि सबके बच्चे पीते हैं, कोई बात नहीं बच्चे ने थोड़ा बहुत ले लिया!

Update: 2021-10-19 09:14 GMT

Rajasthan News: जोधपुर के शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह चंपावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों थाने में धरने पर बैठे हैं। इस वीडियो में विधायक और उनके पति देर रात जोधपुर के रातानाडा थाने में धरना दे रहे हैं। लेकिन विधायक के धरना देने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, विधायक के एक रिश्तेदार का पुलिस ने चालान काटा। मामला ड्रिंक एंड ड्राइव का बताया जा रहा है। ये बात जब विधायक जी को पता चली तो वो वे पूरे दम खम के साथ थाने पहुंच गईं और रिश्तेदार को छोड़ने की मांग करने लगी। और तो और विधायक ने पुलिस को धमकी तक दे डाली।

मामले के बारे में कहा जा रहा है कि रविवार रात करीब 10.30 बजे एयर फोर्स इलाके में पुलिस की गश्ती दल ने दो लोगों को पकड़ा। MVI एक्ट के तहत उनका चालान काटा गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने शराब पी रखी थी। चालान बनाने के बाद गाड़ी को सीज किया गया।

इसके बाद युवक ने अपने रिश्तेदार शेरगढ विधायक मीना कंवर के पति उम्मेद सिंह राठौर को फोन लगाया। दोनों को लगा कि विधायक जी मामला सेट करवा देंगे। विधायक के पति उम्मेद सिंह ने पुलिस से फोन पर बात की। लेकिन, कानून के दायरे में बंधे पुलिस के जवान ने युवकों को यह कहकर छोड़ने से मना कर दिया कि उन्होंने चालान बना दिया है और अब गाड़ी सीज हो चुकी है। पुलिस अब उनकी गाड़ी छोड़ने में असमर्थ है।

इसके बाद उम्मेद सिंह राठौर अपनी विधायक पत्नी मीना कंवर के साथ सीधे थाने पहुंच गए। थाने में मियां-बीवी ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। लेकिन फिर भी पुलिस के सामने दाल गलती नहीं दिखी तो विधायक और उनके पति थाने में ही जमीन पर बैठ गए। दोनों अपनी बात मनवाने पर अड़ गए। विधायकी का रौब दिखाते कभी डीसीपी को तो कभी आलाकमान को फोन करने लगे। जयपुर से एक बड़े अधिकारी को विधायक ने बार-बार फोन किया।

इतना ही नहीं विधायक के सामने कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी को भी उनके पति ने धमकाते हुए कहा कि विधायक नीचे बैठी हैं और तुम कुर्सी पर। विधायक के पति पुलिस को ही धमकाने लगाने। घंटो तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया।

थाने में चले विधायक और पति के ड्रामे का वीडियो थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने बना लिया। आला अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले कांस्टेबल को वीडियो तुरंत डिलीट करने का आदेश दे डाला। लेकिन घटना का वीडियो सोमवार देर रात सामने आ गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में धरना पर बैठी विधायक थाने में भी रिश्तेदार युवक की गलती मानने को तैयार नहीं थीं। उल्टा वीडियो में वो युवक के शराब पीकर ड्राइव करने पर तरफदारी करती नजर आ रही हैं। विधायक कह रही हैं कि सबके बच्चे पीते हैं, कोई बात नहीं बच्चे ने थोड़ा बहुत ले लिया!

Tags:    

Similar News