#ArrestLucknowGirl : गरीब कैब ड्राईवर को पीटने वाली लड़की को गिरफ्तार करने की उठी मांग, पिटाई का वायरल हुआ वीडियो
राजधानी लखनऊ में कैब चालक को पीटने वाली लड़की का वीडियो हो रहा वायरल. (photo-social media)
जनज्वार, लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर स्थित अवध चौराहे पर एक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। मामले में युवती ने एक कैब ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। लगभग आधे घंटे तक बीच चौराहे पर युवती का ड्रामा चलता रहा और कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही। वीडियो के सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लड़की की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।
On one side our indian girls making proud our india & on other side these type of girls making us shame #ArrestLucknowGirl pic.twitter.com/30HFjuB9io
— Jigyanshu Pandey (@JigyanshuPande5) August 2, 2021
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसै युवती कैब ड्राइवर को इधर से उधर घसीटते हुए थप्पड़ मार रही है। बीच चौराहे पर तमाशा चल रहा है। कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं तो युवती उन्हें भी चिल्लाकर भगाती दिख रही है।
Viral Video: A Girl Continuously Beating a Man (Driver of Car) at Awadh Crossing, Lucknow, UP and allegedly Damaging his Phone inspite of him asking for Reason pic.twitter.com/mMH7BE0wu1
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) July 31, 2021
इस बीच हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले को सुलझाने की बजाय दोनों को साइड करते हुए दिखे। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुलिसकर्मियों के सामने ड्राइवर को पीटने पर नाराजगी जता रहे हैं।
#ArrestLucknowGirl
— vijay__fitness (@VijayRa82984126) August 2, 2021
Ye kyaa baat hui ulta chor Kotwal ko Dante 🤬🤬🤬🤬 Shame on you Lucknow police pic.twitter.com/rnOXYzOhiV
दरअसल, लखनऊ के अवध चौराहे के पास इस युवती से कार टच हो गई थी, जिसके बाद उसने पूरा बखेड़ा खड़ा कर दिया। बीच चौराहे पर ही युवती ने कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कैब ड्राइवर का नाम सआदत अली बताया जाता है।
Boys are getting beaten , getting locked up in fake cases everyday in name of feminism and women empowerment , it's just that this incident got highlighted #ArrestLucknowGirl ..... Woh Stree hai Saahab ... pic.twitter.com/z2pFduGQMW
— Apurv Singh 🇮🇳 (@itsapurvsingh) August 2, 2021
पुलिस के सामने मारपीट करने के साथ ही युवती ने कैब ड्राइवर का फोन भी तोड़ दिया था। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल ख्याती गर्ग का कहना है कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन इस बीच मारपीट करने वाली युवती की सोशल मीडिया पर गिरफ्तार करने की जबर्दस्त मांग उठ रही है।