बड़ा खुलासा: जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती के लिए ठग सुकेश ने किया था 'अमित शाह के नंबर' से फोन! ऐसे हुआ खुलासा
Jacqueline Fernandez Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिल्ली स्थित ED के दफ्तर पहुंच गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए जैकलीन को दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया गया था. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से पूछने के लिए ईडी अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी लिस्ट बनाई है. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को पहले मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था. मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन से घंटों पूछताछ की गई और फिर उन्हें छोड़ दिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश जैकलीन से अपनी असली पहचान छिपाकर किसी बड़ी पर्सनैलिटी के नाम कॉल किया करता था। एक्ट्रेस का भरोसा जीतने के लिए उन्हें महंगे फूल, चॉकलेट और गिफ्ट भेजने लगा था।
Actor Jacqueline Fernandez appears before Enforcement Directorate (ED) at its office in Delhi in connection with Rs 200 crore extortion case involving conman Sukesh Chandrasekhar pic.twitter.com/LNd6v5qs2y
— ANI (@ANI) December 8, 2021
ED पहले भी इस मामले के संबंध में दो बार जैकलिन से पूछताछ कर चुकी है। उन्हें और चंद्रशेखर को आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि चंद्रशेखर और अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन का मामला दर्ज है। आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने जैकलिन को कई महंगे उपहार दिए थे। चंद्रशेखर पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।
जैकलिन के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि अभिनेत्री बतौर एक गवाह एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज करा रही हैं। जैकलिन के प्रवक्ता ने अक्टूबर में एक बयान में कहा था, ''जैकलिन फर्नांडिज को बतौर गवाह बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और भविष्य में भी वह जांच में एजेंसी का सहयोग करेंगी। जैकलिन साथ ही मामले में संलिप्त दम्पति के निंदनीय बयानों का पूरी तरह खंडन करती हैं।"