Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

नवारूण भट्टाचार्य की हाथ देखने की कविता

Prema Negi
19 July 2019 1:04 PM GMT
नवारूण भट्टाचार्य की हाथ देखने की कविता
x

पाब्‍लो नेरूदा की 'जहाज' कविता के बाद जो कविता मुझे हमेशा याद रहती है वह है नवारूण भट्टाचार्य की कविता 'हाथ देखने की कविता'। 'जहाज' जहां आमजन के लिए न्‍याय के पक्ष को उसके प्राकृतिक और सांस्‍कृतिक संदर्भों के साथ मजबूती से रखती है, वहीं यह कविता आम जन की पीड़ा और ताकत को थोड़े जादुई ढंग से सामने रखती है कि आपका हाथ देखने के बहाने कविता आपके ज्ञानचक्षु खोलने की दिशा में भी काम करती है। तर्क, भावना, रहस्‍यमता, सत्‍य की ताकत आदि कई स्‍तरों पर यह कविता एक साथ काम करती है। यह कविता कला के रूप में कविता की संभावनाओं को दिखाती है। कैसे भावना और वि‍चार के द्वंद्व को कविता साधती है इसका यह अनुपम उदाहरण है - कुमार मुकुल, कवि और पत्रकार : प्रस्‍तुत है नवारूण भट्टाचार्य की कविता :

हाथ देखने की कविता

मैं सिर्फ कविता लिखता हूँ

इस बात का कोई मतलब नहीं

कइयों को शायद हँसी आए

पर मैं हाथ देखना जानता हूँ

मैंने हवा का हाथ देखा है

हवा एक दिन तूफ़ान बनकर सबसे ऊँची

अट्टालिकाओं को ढहा देगी

मैंने भिखारी-बच्‍चों के हाथ देखे हैं

आने वाले दिनों में उनके कष्‍ट कम होंगे

यह ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता

मैंने बारिश का हाथ देखा है

उसके दिमाग का कोई भरोसा नहीं

इसलिए आप सबके पास ज़रूरी है

एक छाते का होना

स्‍वप्‍न का हाथ मैंने देखा है

उसे पकड़ने के लिए तोड़नी पड़ती है नींद

प्रेम का हाथ भी मैंने देखा है

न चाहते हुए भी वह जकड़े रहेगा सबको

क्रांतिकारियों के हाथ देखना बड़े भाग्‍य की बात है

एक साथ तो वे कभी मिलते नहीं

और कइयों के हाथ तो उड़ गये हैं बम से

बड़े लोगों के विशाल हाथ भी मुझे देखने पड़े हैं

उनका भविष्‍य अंधकारमय है

मैंने भीषण दुख की रात का हाथ भी देखा है

उसकी भोर हो रही है

मैंने जितनी कविताएँ लिखी हैं

उससे कहीं ज्‍यादा देखे हैं हाथ

कृपया मेरी बात सुनकर हँसे नहीं

मैंने अपना हाथ भी देखा है

मेरा भविष्‍य आपके हाथ में है...

Next Story

विविध