Monkeypox Alert : मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली में अलर्ट, सरकार ने LNJP को बनाया नोडल सेंटर
Monkeypox Alert : भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है, सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल को मंकीपॉक्स का नोडल सेंटर बनाया है...
Monkeypox Alert : भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल को मंकीपॉक्स का नोडल सेंटर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी में बेशक इस वायरस का कोई मामला भी सामने नहीं आया है लेकिन राज्य सरकार ने अस्पताल को आइसोलेशन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। यहीं बीमारी के संदिग्ध और कंफर्म मामलों का इलाज होगा।
भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने
सरकार का यह आदेश ऐसे समय पर आया है, जब केरल के कोल्लम में रहने वाले 35 साल के शख्स में इस वायरस की पुष्टि हुई है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने सरकार के इस कदम की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि 'हम अपने डॉक्टरों और कर्मचारियों को मंकीपॉक्स के मामलों में आइसोलेशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रबंधन के बारे में सभी वैज्ञानिक ज्ञान और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) प्रदान कर रहे हैं।
जानिए क्या है बीमारी के लक्षण
मंकीपॉक्स एक तेजी से वायरल होने वाली बीमारी है, जिसके लक्षण चेचक के समान लेकिन हाल के होते हैं। रोग के शुरुआती लक्षणों में बुखार के सिर दर्द पीठ दर्द मायलगिया (मांसपेशियों में दर्द) और त्वचा के ऊपरी परत का उखड़ना शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल बीमारी का कोई इलाज नहीं है और उपचार ज्यादातर सिप्टोमेटिक (लक्षण के आधार) पर होता है।
कोविड-19 की तरह संक्रामक रोग नहीं
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डर्मेटोलॉजिस्ट (चर्म रोग विशेषज्ञ) के प्रोफेसर डॉ कबीर सरदाना का कहना है कि 'मंकीपॉक्स कोविड-19 की तरह संक्रामक नहीं रोग नहीं है। बीमारी की वजह से लोगों की मौत होना भी दुर्लभ है। हालांकि या चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि बीमारी पहली बार नॉन एनडेमिक क्षेत्रों में फैल रही है।' बता दें कि इंसानों में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मिला था।