वैक्सीन निर्यात के खिलाफ 'आप' का भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, बोले पहला हक 130 करोड़ भारतीयों का

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वैक्सीन का निर्माण हमारे देश के वैज्ञानिकों ने किया है और इस पर देश के 130 करोड़ लोगों का पहला हक है....

Update: 2021-04-07 15:54 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने विदेशों के लिए हो रहे कोरोना वैक्सीन निर्यात के खिलाफ भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में आप के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा पहले से ही मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर आप कार्यकर्ताओं को बीजेपी दफ्तर जाने से रोका। इसके बाद 'आप' कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के सामने सड़क पर ही बैठ गए।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "वैक्सीन का निर्माण हमारे देश के वैज्ञानिकों ने किया है और इस पर देश के 130 करोड़ लोगों का पहला हक है। कोरोना की वजह से काम-धंधे चौपट हो रहे हैं और लोगों की मौतें हो रही हैं, फिर भी मोदी सरकार सबको वैक्सीन देने की बजाय वाह-वाही लूटने के लिए दूसरे देशों को निर्यात कर रही है।"

"हमारी मांग है कि वैक्सीन को नियंत्रण मुक्त किया जाए और सभी को उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोग कोरोना से बच सकें और देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर किया जा सके।"

Similar News