Rajshree Chaudhary Bose News: सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री नजरबंद, ज्ञानवापी में पूजा के लिए वाराणसी जा रही थीं राजश्री, प्रयागराज में ट्रेन से उतारा
Rajshree Chaudhary Bose News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी बोस को पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में 20 घंटे से नजरबंद रखा गया है। वह हिंदू संगठनों के बुलावे पर वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी जा रही थीं।
Rajshree Chaudhary Bose News: सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री नजरबंद, ज्ञानवापी में पूजा के लिए वाराणसी जा रही थीं राजश्री, प्रयागराज में ट्रेन से उतारा
Rajshree Chaudhary Bose News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी बोस को पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में 20 घंटे से नजरबंद रखा गया है। वह हिंदू संगठनों के बुलावे पर वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी जा रही थीं। ज्ञानवासी परिसर में होने वाली पूजा-अर्चना में उनके शामिल होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी आधार पर प्रयागराज पुलिस ने उन्हें महिला पुलिसकर्मियों की मदद से वंदे भारत ट्रेन से उतार लिया था। प्रयागराज गेस्ट हाउस के बाहर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
हिंदू संगठनों के बुलावे पर जा रही थीं राजश्री चौधरी बोस
विश्व हिंदू सेना और शिवसेना ने ज्ञानवापी परिसर में आज सोमवार को पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने की घोषणा की है। हिंदू संगठनों ने पूजा के लिए राजश्री चौधरी बोस और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। रविवार को राजश्री के वंदे भारत ट्रेन से वाराणसी पहुंचने की जानकारी वाराणसी पुलिस को मिली। तत्काल पुलिस ने शासन को यह सूचना दी।
शासन के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई
शासन का निर्देश मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस ने राज श्री चौधरी बोस को रविवार दोपहर को प्रयागराज जंक्शन पर उतार लिया। मगर,पुलिस ने देर रात तक इसकी भनक भी किसी को नहीं लगने दी।
खुफिया एजेंसियों ने एलर्ट दिया था
सूत्रों के मुताबिक राजश्री चौधरी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट दिया था। कहा था कि ज्ञानवासी परिसर में होने वाली पूजा-अर्चना में उनके शामिल होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी आधार पर प्रयागराज पुलिस ने उन्हें महिला पुलिसकर्मियों की मदद से वंदे भारत ट्रेन से उतार लिया।
बीस घंटे से पुलिस लाइन में रखा
इस बावत प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया राजश्री चौधरी बोस को पुलिस लाइन में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने का पूजा इंतजाम किया गया है। राजश्री को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि उन्हें क्यों उतारा गया है। सोमवार को कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया जाएगा।
यूपी और केंद्र सरकार सतर्क
ज्ञानवापी में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने की हिंदू संगठनों की घोषणा करने से माहौल संवेदनशील हो गया है। इसे लेकर यूपी और केंद्र सरकार सतर्क है कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। दोनों ही ओर से अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस ने इस मामले में मीडिया से भी दूरी बना रखी है।