Begin typing your search above and press return to search.
बिहार चुनाव 2020

चुनावी रैली में राजद पर हमलावर हुए नीतीश, बोले- हम करते हैं सेवा, उनकी नजर सिर्फ मेवा पर

Janjwar Desk
14 Oct 2020 3:26 PM IST
चुनावी रैली में राजद पर  हमलावर हुए नीतीश, बोले- हम करते हैं सेवा, उनकी नजर सिर्फ मेवा पर
x

File photo

नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी....

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार, 14 अक्टूबर को बांका जिला के अमरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर खूब निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों को भी गिनाया और विपक्ष पर भी तीखा हमला किया।

नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, 'काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी।'

अपने सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें। लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है, आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।'

इसके बाद उन्होंने फिर राजद पर निशाना साधते हुए कहा 'कुछ लोगों के लिए परिवार है, पति-पत्नी और बेटा-बेटी, जबकि हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है और हम समस्त बिहार के विकास के लिए कार्य करते हैं। हम हर वर्ग के लोगों के लिए सेवा भाव से काम करते हैं, जबकि ऐसे लोग मेवा के लिए काम करते हैं।'

नीतीश कुमार ने कहा कि कोविड-19 को लेकर भी हम लोगों की मदद तो कर ही रहे हैं, पर अपनी सतर्कता बनाये रखें। सीएम रिलीफ फंड से कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। सभी राशनधारियों को मुफ्त अनाज और एक हजार की सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने कहा कि जहां कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा था उन लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और वहां रखे गए हर व्यक्ति पर 5300 रुपये खर्च किये गए। जांच की पूरी व्यवस्था भी की गई। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार हर एक चीज पर सरकार ध्यान देती है।

Next Story

विविध