Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

देश के सभी टॉप शिक्षा संस्थानों की गिरी रैंकिंग, हिंदू-मुसलमान में फंसी सरकार इससे अलग क्या दे सकती परिणाम

Janjwar Desk
10 Jun 2020 2:14 PM GMT
देश के सभी टॉप शिक्षा संस्थानों की गिरी रैंकिंग, हिंदू-मुसलमान में फंसी सरकार इससे अलग क्या दे सकती परिणाम
x
आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट में वैश्विक स्तर पर 20 पायदान नीचे खिसक गया है।

जनज्वार। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट-2021 में वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्थानों की रैंकिंग गिर गई है। आईआईटी बॉम्बे को 172 वां स्थान मिला है। पिछले साल यह 152वें स्थान पर था। आईआईटी बॉम्बे 2020 की तुलना में 20 पायदान नीचे आ गया है।

ईआईटी बॉम्बे भले ही क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट में वैश्विक स्तर पर 20 पायदान नीचे खिसक गया है, लेकिन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे सर्वश्रेष्ठ आया है।

ईआईएससी बेंगलुरु को 185 वां और आईआईटी दिल्ली को 193वां स्थान प्राप्त हुआ है। 21 भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को शीर्ष 1000 शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया है। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2021 में दुनिया के टॉप 500 उच्च शिक्षा संस्थानों में से भारत से सिर्फ आठ संस्थानों को जगह मिली है।

ईआईटी मद्रास को वैश्विक स्तर पर 275वां स्थान, आईआईटी खड़गपुर को 314वां स्थान, आईआईटी कानपुर को 350वां स्थान, आईआईटी रूड़की को 383वां स्थान और आईआईटी गुवाहाटी को 470वां स्थान प्राप्त हुआ है।

भारतीय शिक्षाविद् केवल कांडपाल ने कहा, 'क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विशिष्ट तथ्यों पर आधारित है। इन तथ्यों में उच्च शिक्षण संस्थानों का अकादमिक रेपुटेशन, एम्प्लायर रेपुटेशन, साइटेशन पर फैकल्टी, फैकल्टी- स्टूडेंट्स अनुपात, इंटरनेशनल फैकल्टी अनुपात और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अनुपात शामिल है।'

शिक्षाविद् केवल कांडपाल ने कहा, 'इन तथ्यों के आधार पर अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के मुकाबले पिछड़ने पर अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग कम हो जाती है।'

स साल क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए कुल 1029 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट तैयार हुई। इसमें अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने लगातार 9वें वर्ष प्रथम स्थान हासिल किया है। अमेरिका की ही स्टैनफर्ड, हावर्ड और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान मिला है। विश्व रैंकिंग में पांचवां स्थान पर यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिला है।

Next Story

विविध