Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

Uttarakhand News : एक टीचर के भरोसे चल रहा 10 साल से स्कूल, छात्रों की संख्या में लगातर हो रही है कमी

Janjwar Desk
16 July 2022 5:46 AM GMT
Uttarakhand News : एक टीचर के भरोसे चल रहा 10 साल से स्कूल, छात्रों की संख्या में लगातर हो रही है कमी
x

Uttarakhand News : एक टीचर के भरोसे चल रहा 10 साल से स्कूल, छात्रों की संख्या में लगातर हो रही है कमी

Uttarakhand News : स्कूल में तैनात टीचर संजय कुमार टम्टा प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी संभालने के साथ- साथ बच्चों को पढ़ाते भी हैं और कार्यलायी कामकाज भी उन्हें ही करना पड़ता है...

Uttarakhand News : उत्तराखंड के गोला आगरा में राजकीय प्राथमिक स्कूल (Government Primary School) 10 साल से एक टीचर का भरोसे चल रहा है। स्कूल में तैनात टीचर संजय कुमार टम्टा प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी संभालने के साथ- साथ बच्चों को पढ़ाते भी हैं और कार्यालय का कामकाज भी उन्हें ही करना पड़ता है। टीचरों की कमी का असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। वर्ष 2015 में टीचर टम्टा की तैनाती गोला आगरा में हुई थी। उनकी तैनाती के समय स्कूल के छात्रों की संख्या 12 थी। स्कूल में तैनाती के समय उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने और शिक्षण कार्य को बेहतर करने पर जोड़ दिया।

कोरोना काल में बच्चों को घर-घर जाकर दिए नोट्स

2016 में स्कूल की छात्र संख्या बढ़कर पहुंच गई। बावजूद इसके स्कूल में टीचर की तैनाती नहीं हो सकी। जिससे बच्चों की संख्या लगातार घटती गई। टीचर टम्टा कोरोना काल में भी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित रहे। ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए उन्होंने नोट्स बनाएं और उनका वितरण घर-घर जाकर किया। वर्तमान में स्कूल में 38 के मुकाबले 16 छात्र रह गए हैं।

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग नहीं दे रहे ध्यान

टीचर टम्टा ने कहा है कि स्कूल में एकल टीचर होने से पढ़ाई के लिए पूरा समय देने में परेशानी होती है। प्रधानाध्यापक के कार्य एवं एमडीएम कर्यालयी कार्य भी करने पड़ते हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ाने के लिए कभी-कभी एक्स्ट्रा क्लास लगानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को परेशानी से अवगत कराया गया लेकिन टीचर की तैनाती नहीं हो सकी। वहीं एसएमसी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा लगातार स्कूल में टीचरों स्टाफ की तैनाती की मांग को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

गांव से लोगों का हो रहा पलायन

साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में टीचर उपलब्ध नहीं होने की वजह से छात्रों की संख्या लगातार घट रही है। ग्रामीण बच्चों की अच्छी शिक्षा नहीं होने की वजह से 50- 50 किलोमीटर दूर बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिस वजह से गांव से भी पलायन हो रहा है।

Next Story

विविध