Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

BJP MLA Murder Case : भाजपा के विधायक की हत्या मामले में सजा काट रही महिला को मिले क्षमादान, पूर्व आईपीएस ने राष्ट्रपति से लगायी गुहार

Janjwar Desk
23 May 2022 1:15 PM IST
BJP MLA Murder Case : भाजपा के विधायक की हत्या मामले में सजा काट रही महिला को मिले क्षमादान, पूर्व आईपीएस ने राष्ट्रपति से लगायी गुहार
x

BJP MLA Murder Case : भाजपा के विधायक की हत्या मामले में सजा काट रही महिला को मिले क्षमादान, पूर्व आईपीएस ने राष्ट्रपति से लगायी गुहार

BJP MLA Murder Case : देश के राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि भारत के संविधान की धारा 72 में राष्ट्रपति को क्षमादान के संंबंध में असीम शक्तियां मिली हुई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगायी है कि वे इन शक्तियों का प्रयोग कर जेल में बंद रूपम पाठक को क्षमादान प्रदान कर उन्हें जेल से रिहा करवाएं...

BJP MLA Murder Case : बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने विधायक की हत्या मामले (BJP MLA Murder Case) में जेल में सजा का काट रही रूपम पाठक (Rupam Pathak) को क्षमादान देने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगायी है। भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के पूर्व अधिकारी अमिताभ दास ने इस संबंध में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।

देश के राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि भारत के संविधान की धारा 72 में राष्ट्रपति को क्षमादान के संंबंध में असीम शक्तियां मिली हुई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगायी है कि वे इन शक्तियों का प्रयोग कर जेल में बंद रूपम पाठक को क्षमादान प्रदान कर उन्हें जेल से रिहा करवाएं।

पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि बिहार के पूर्णिया जिले में एक स्कूल शिक्षिका रूपम पाठक ने 4 जनवरी 2011 को भाजपा के विधायक राजकिशोर ​केसरी से प्रताड़ित होकर उनकी चाकू मारकर हत्या (BJP MLA Murder Case) कर दी थी। उन्होंने अपने पत्र में दिवंगत भाजपा विधायक पर शराब कारोबारी होने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि इसी हत्याकांड (BJP MLA Murder Case) में रूपम पाठक जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रही है। इसी साल फरवरी महीने में रूपम पाठक को बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन की परोल पर रिहा किया था। सजायाफ्ता मुजरिम रूपम पाठक ने अपने वकील की मदद से अदालत में इसके लिए अर्जी दाखिल की थी।

आपको बता दें कि साल 2011 में हुए हत्याकांड (BJP MLA Murder Case) ने पूरे बिहार के राजनीतिक पटल पर खलबली मचा दी थी। 4 नवंबर 2011 को भाजपा विधायक की हत्या मामले में सजा भुगत रही रूपम पाठक नाम की महिला विधायक से मुलाकात करने पहुंची थी।

थोड़ी देर बात करने के बाद रूपम पाठक ने कपड़ों में छुपाकर ले गए चाकू को विधायक राजकिशोर के पेट में घोंप (BJP MLA Murder Case) दिया था। इसके बाद, विधायक के समर्थकों ने महिला की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा विधायक की मौत हो गई थी।

Next Story

विविध