Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

एम्स ट्रॉमा सेंटर में फिर एक मरीज ने की आत्महत्या, बाथरूम में फांसी पर झूलता मिला शरीर

Janjwar Desk
17 July 2020 4:29 AM GMT
AIIMS में इलाज की आई नई गाइडलाइंस, मरीज को दिखाने से पहले ताजा जानकारी आपके लिए जरूरी
x

AIIMS में इलाज की आई नई गाइडलाइंस, मरीज को दिखाने से पहले ताजा जानकारी आपके लिए जरूरी

इससे पहले 6 जुलाई को एम्स ट्रॉमा सेंटर में कोरोना संक्रमित पत्रकार तरुण सिसोदिया ने चौथी मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ट्रॉमा सेंटर के एमएस का तबादला करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था...

जनज्वार। राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को एक और मरीज के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एम्स ट्रॉमा सेंटर में यलो जोन के बाथरूम में एक व्यक्ति को प्लास्टिक की पाइप से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 12.55 बजे, एम्स अस्पताल से हौज खास थाने में सूचना आई कि एम्स ट्रॉमा सेंटर के बाथरूम में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। परीक्षण में मृतक के गले पर इसके निशान भी मिले हैं। पुलिस ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव को संरक्षित कर लिया गया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी राजमणि पटेल के रूप में हुई है। मृतक ने जुलाई 2019 में एम्स अस्पताल में आंतों की सर्जरी कराई थी। 15 जुलाई को वह आगे के इलाज के लिए एम्स आया था। इसी बीच, मृतक एडमिशन एरिया से लापता हो गया और बाद में वह एम्स ट्रॉमा सेंटर के येलो जोन के बाथरूम में लटका हुआ मिला। मृतक को इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर में 6 जुलाई को कोरोना संक्रमित पत्रकार तरुण सिसोदिया ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई। तरुण की कथिक आत्महत्या पर कई सवाल खड़े हुए थे, जिससे ट्रॉमा सेंटर विवादों में घिर गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया था। इस दौरान घटना को लेकर ट्रॉमा सेंटर के एमएस का तबादला कर दिया गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध