Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन गोदाम की गिरी दीवार, 5 मजदूरों की दबकर मौत , 10 से ज्यादा घायल

Janjwar Desk
15 July 2022 9:44 PM IST
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन गोदाम की गिरी दीवार, 5 मजदूरों की दबकर मौत , 10 से ज्यादा घायल
x
Delhi News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

Delhi News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur) में स्थित एक गोदाम में शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिर गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुट गया है. अभी तक 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायल लोगों को इलाज के लिए राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है.

PM मोदी ने अलीपुर हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ''दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुए हादसे से क्षुब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजन को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

अरविंद केजरीवाल की भी नजर

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि वह अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार ढहने के बाद राहत कार्य पर नजर रख रहे हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''अलीपुर में दुखद हादसा हुआ. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है. मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं. दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.'' अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. यह गोदाम करीब 5,000 वर्ग गज क्षेत्र में बनाया जा रहा है.

Next Story

विविध