Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

ED Summons Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से होगी पूछताछ, ईडी ने 21 जुलाई को बुलाया

Janjwar Desk
11 July 2022 9:51 PM IST
ED Summons Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से होगी पूछताछ, ईडी ने 21 जुलाई को बुलाया
x
ED Summons Sonia Gandhi: इससे पहले पिछले माह 23 जून को इसी मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। लेकिन सोनिया गांधी की तरफ से ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था।

ED Summons Sonia Gandhi: एकबार फिर से नेशनल हेरल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को तलब किया है. ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा को 21 जुलाई को जांच में शामिल होने के लिए कहा है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 जुलाई को नेशनल हेरल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले ईडी द्वारा उन्हें एक से अधिक बार ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. पिछले माह 23 जून को इसी मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. लेकिन सोनिया गांधी की तरफ से ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था.

कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर बताया था कि उन्हें (सोनिया गांधी) कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी. जांच एजेंसी द्वारा सोनिया गांधी को 8 जून को भी समन जारी कर उन्हें जांच में शामिल होने लिए कहा गया था. ईडी इसी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 13 जून से 21 जून के बीच पांच बार पूछताछ कर चुकी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ

कांग्रेस नेता को 1 जून की शाम को हल्का बुखार हुआ था और अगली सुबह परीक्षण करने पर उन्हें COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था. ईडी ने 1 जून को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली बार 8 जून को अपने जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए तलब किया था. ईडी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मनी लॉंड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत बयान दर्ज करना चाहता है. ईडी ने पिछले महीने इस मामले में राहुल गांधी से कई मौकों पर पूछताछ की थी.

सुब्रमण्यम स्वामी दायर की है याचिका

पीएमएलए के तहत वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए मामला लगभग नौ महीने पहले दर्ज किया गया था, जब एक निचली अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था. स्वामी ने यह आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति, जिसने नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित किया था, धोखाधड़ी से हासिल की गई और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) को हस्तांतरित कर दी गई, जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे के पास 38 प्रतिशत शेयर थे.

Next Story

विविध