Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gujarat : गुजरात में आप विधायक भूपत भाई भायाणी होंगे BJP में शामिल, केजरीवाल की सियासी मुहिम को बड़ा झटका

Janjwar Desk
11 Dec 2022 1:31 PM IST
Gujarat : गुजरात में आप विधायक भूपत भाई भायाणी होंगे BJP में शामिल, केजरीवाल की सियासी मुहिम को बड़ा झटका
x

Gujarat : गुजरात में आप विधायक भूपत भाई भायाणी होंगे BJP में शामिल, केजरीवाल की सियासी मुहिम को बड़ा झटका

Gujarat Politics : आप के नवनिर्वाचित विधायक भूपत भाई भायाणी शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Gujarat Politics : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 182 सीटों मेंसे पांच पर आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रत्याशियों को चुनावी जीत मिली थी, लेकिन तीन दिन ही पार्टी फूट के कगार पर है। ताजा सूचना यह है कि आम आदमी पार्टी को गुजरात ( Gujrat ) में बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक भूपत भाई भायाणी ( AAP MLA Bhupat Bhai Bhayani ) भाजपा ( BJP ) में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ( BJP ) में शामिल होने को लेकर भूपत भाई भायाणी खी बातचीत पूरी हो चुकी है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 ( Gujrat assembly Election 2022 ) में आम आदमी पार्टी ( AAP ) के पांच प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। पहली बार आप के विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप को गुजरात ( Gujrat ) में इस बार 40 लाख से ज्यादा मत यानि 13 फीसदी मतदाताओं ने पार्टी का समर्थन किया है। गुजरात में ये सफलता हासिल करने के बाद आप ने राष्ट्रीय राजनीतिक दल ( National political party ) बनने की सभी योग्यताएं पूरी कर ली हैं। अब चुनाव आयोग ( Election Commission ) से इसकी आधिकारिक घोषणा भर बाकी है।

ये हैं चुनाव जीतने वाले आप के पांच सूरमा

गुजरात ( Gujrat ) में आप ( AAP ) के जिन प्रत्याशियों ने चुनावी जीत हासिल की उनमें डेडियापाड़ा से चैतरजीभाई वसावा, बोटाद विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मकवाना उमेशभाई नारनभाई, गरियाधर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुधीरभाइ वाघाणी (सुधीर वाघाणी), विसावदर सीट से भूपेन्द्रभाई गांडुभाई भायाणी और जमजोधपुर विधानसभा सीट से आहीर हेमंतभाई हरदासभाई का नाम शामिल है। आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात ( AAP Gujrat ) में 35 लाख वोट मिले हैं, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है। आप ने केवल 10 वर्षों में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 12.92 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुए हैं।

Next Story

विविध