Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gujarat Rains: गुजरात में बाढ़ का कहर, अब तक 61 की मौत, देखें तबाही का मंजर

Janjwar Desk
12 July 2022 6:45 PM IST
Gujarat Rains: गुजरात में बाढ़ का कहर, अब तक 61 की मौत, देखें तबाही का मंजर
x
Gujarat Rains: पिछले 6 दिनों से पूरे गुजरात में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है खास करके पिछले दो दिन में अहमदाबाद की हालत बहुत ही नाजुक देखने को मिल रही है अहमदाबाद में कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर चुका है

गुजरात से त्तेश भावसार की रिपोर्ट

Gujarat Rains: पिछले 6 दिनों से पूरे गुजरात में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है, खासकर पिछले दो दिन में अहमदाबाद की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। अहमदाबाद में कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर चुका है, जबकि भारी बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

गुजरात के अन्य इलाकों की बात करें तो कच्छ जिजे में कई जगह बहुत ही तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। कच्छ के तटीय विस्तार मांडवी मुंद्रा और अबडास में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। कई गांव संपर्क से कट चुके हैं, फलस्वरूप वहां पर सरकारी मदद पहुंचाना भी असंभव हो रहा है।

DM ने इस इलाके को हाई घोषित कर दिया है। सामान्य तौर पर गुजरात में जुलाई के महीने में इतनी ज्यादा बारिश नहीं होती, लेकिन इस वर्ष बहुत ज्यादा बारिश की वजह से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अहमदाबाद में कई बिल्डिंगों के बेसमेंट पानी से भरकर तालाब बन चुके हैं। बेसमेंट में कई चारपहिया वाहन डूब चुके हैं। अहमदाबाद के रास्तों की हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है। अहमदाबाद के मुख्य रास्तों पर कई जगहों पर 20 से 25 फीट के बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें कई गाड़ियां गिर चुकी हैं।


हर साल की तरह इस साल भी बरसात से बचाव के लिए एएमसी (अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन सारे दावों की पोल गुजरात से आ रही भयावह तस्वीरें खोल रही हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट तक बारिश से पूरी तरह भर चुका है। पुराने अहमदाबाद विस्तार में कई जगहों पर मकान ढहने की भी घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि यहां किसी भी व्यक्ति के हताहत होने के समाचार नहीं मिल रहे।

भारी बारिश के कारण दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और कच्छ के विस्तार में ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आने वाले 4 दिन भी तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

अहमदाबाद के साथ-साथ राज्य के कई हिस्सों में एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई है, ताकि आपातकाल जैसी स्थितियों में लोगों को बचाया जा सके। पूरे राज्य में आने वाले 4 दिनों में कई जगहों पर अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई।

Next Story

विविध