Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jharkhand News: झारखंड में नाव पलटने से आठ की मौत, एक ने तैरकर बचाई अपनी जान

Janjwar Desk
17 July 2022 11:16 PM IST
Jharkhand News: झारखंड में नाव पलटने से आठ की मौत, एक ने तैरकर बचाई अपनी जान
x

Jharkhand News: झारखंड में नाव पलटने से आठ की मौत, एक ने तैरकर बचाई अपनी जान

Jharkhand News: झारखंड के एक डैम में नाव पलटने से आठ लोगों की डैम में डूबकर मौत हो गई। हादसे के वक्त नाव चालक सहित नाव में एक ही परिवार के दस लोग सवार थे।

Jharkhand News: झारखंड के एक डैम में नाव पलटने से आठ लोगों की डैम में डूबकर मौत हो गई। हादसे के वक्त नाव चालक सहित नाव में एक ही परिवार के दस लोग सवार थे। हादसे के बाद नाव चालक डैम से बाहर निकलकर फरार हो गया। जबकि डूबते लोगों में से एक व्यक्ति ने मुश्किल से किसी तरह अपनी जान बचाकर डैम से बाहर निकलकर हादसे की जानकारी अन्य लोगों को दी।

जानकारी के अनुसार झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतों गांव का रहने वाला एक परिवार कोडरमा जिले में स्थित पंचखेरो डैम पर घूमने आया था। घर के सभी नौ सदस्य एक नाव पर सवार होकर नौकायान कर रहे थे। इसी बीच तेज हवा से डैम के पानी में तेज हलचल होने लगी। जिससे नाव का संतुलन बिगड़ने लगा। इससे पहले कि नौकायन कर रहे लोग कुछ समझ पाते नाव गहरे पानी में एक झटके से पलट गई। जिससे नाव में बैठे सभी लोग देखते ही देखते पानी में डूब गए। हादसे के तत्काल बाद नाव का नाविक बाहर निकल आया और मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरी ओर इस परिवार के एक सदस्य प्रदीप कुमार ने तैरते हुए मुश्किल से डैम से बाहर निकलकर इस घटना की सूचना लोगों को दी।

हादसे में डूबने वालों में प्रदीप सिंह के 17 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह और 14 वर्षीय पीउतरी पलक कुमारी, 40 वर्षीय सीताराम यादव और उसके तीन बच्चे 16 वर्षीय शेजल कुमारी, 8 वर्षीय हर्षल कुमार, 5 वर्षीय बऊवा तथा 16 वर्षीय राहुल कुमार, 14 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं। हादसे में जीवित बचे प्रदीप के अनुसार जैसे ही नाव डैम के बीच पंहुची तो डूबने लगी। इस दौरान सिर्फ वही तैरकर बाहर निकल पाया। बाकी सभी लोग डूब गए।

दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। स्थानीय स्तर पर पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद डैम में डूबे लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख

कोडरमा में हुई इस घटना को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस घटना की खबर पाकर वो काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया एक व्यक्ति किसी तरह बाहर आ गया पर बाकी आठ लोगों के लिए वह प्रार्थना करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि पंचखेरो डैम में राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए कोडरमा जिले के उपायुक्त से बात की है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ट्वीट कर कहा कि जिला प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य कर रही है, सभी के सुरक्षित होने की वह प्रार्थना करते हैं।

Next Story

विविध