Pakistan Viral Video: महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान जड़ दिया बच्चे को थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Pakistan Viral Video: महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान जड़ दिया बच्चे को थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में चांद नवाब के बाद...अब एक और पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है. सोमवार को लाहौर में ईद उल अजहा की रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला पत्रकार ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. पाकिस्तान की इस महिला पत्रकार की पहचान माइरा हाशमी के रूप में हुई है, और अब सोशल मीडिया पर ये 'लेडी चांद नवाब' के नाम से मशहूर हो गई हैं.
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
कैमरे के सामने आने पर जड़ा थप्पड़
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला पत्रकार ईद की खुशियों के बारे में बता रही हैं, इसी बीच एक शख्स कैमरे के सामने आ गया, फिर क्या था जैसे ही उनकी रिपोर्टिंग खत्म होती है, उन्होंने युवक को जोरदार थप्पड़ लगा दिया. इस वीडियो को खुद महिला रिपोर्टर ने ट्वीटर पर शेयर किया है. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. महिला रिपोर्टर के इस व्यवहार का जहां कई लोगों ने विरोध किया, तो कई ने समर्थन भी किया.











