Smartphone Explosion: फोन बैटरी फटने से 8 महीने कि बच्ची की मौत, जानिए कैसे बरत सकते हैं सावधानियां
Smartphone Explosion: फोन बैटरी फटने से 8 महीने कि बच्ची की मौत, जानिए कैसे बरत सकते हैं सावधानियां
Smartphone Explosion: आजकल लोग फोन के इतने आदी हो गए हैं कि सभी खाते हुए, कहीं बैठे हुए यहां तक की सोते समय भी फोन को अपने से दूर नहीं रखते। फोन के बिना 1 दिन भी गुजारना बहुत मुश्किल सा लगता है और कुछ लोगों के लिए यह लगभग नामुमकिन है। फोन की बैटरी फटने के कारण बहुत बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं यहां तक की कई लोग इसकी वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। एक ऐसा हादसा बरेली शहर से सामने आया है जहां फोन की बैटरी फटने से एक 8 महीने की बच्ची ने अपनी जान गवा दी।
8 महीने कि बच्ची की मौत
बता दें इस दौरान फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। हादसे के बाद जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया तो उसकी वहां मृत्यु हो गई। इसके अलावा इस साल इंडिगो फ्लाइट में एक व्यक्ति के फोन में अचानक आग लग गई थी इसके साथ ही MD Talk YT नाम के एक YouTuber ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरी मौसी जब सो रही थी, तो उन्होंने फोन को अपने चेहरे के पास तकिए पर रखा था। अचानक उनका Xiaomi Redmi 6A फोन ब्लास्ट हो गया। यह हमारे लिए बुरा समय है। इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। परंतु अगर हम कुछ सावधानियां बरत ले तो ऐसे हादसों से काफी हद तक बचा जा सकता है।
फोन की बैटरी फटने के कारण
बैटरी की वजह से ज्यादातर मोबाइल फोन फटते हैं। बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण हीट यानी गर्मी है। बहुत से लोग सोचते हैं कि बैटरी गर्म होने का रिलेशन मौसम से है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, किसी भी कारण से अगर बैटरी का टेम्प्रेचर बढ़ता है और बैटरी ज्यादा गर्म होती है, तब फोन फटने के चांस होते हैं। जब बैटरी का कोई हिस्सा किसी कारण से बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और जल्दी ठंडा नहीं हो पाता है। तब बैटरी के फटने की संभावना ज्यादा होती है। अच्छे फोन में बैटरी को ठंडा करने के उपाय होते हैं, लेकिन यह सभी फोन में नहीं पाय जाते है।
सावधानियां
1. अगर फोन की बैटरी स्वैल हो गई है तो तुरंत सावधानी बरत लेनी चाहिए और अगर आपके फोन के साथ ऐसा हुआ है तो फोन को सर्विस सेंटर ले जाकर दिखाना चाहिए इस प्रकार की फूली हुई बैटरी कभी भी ब्लास्ट हो सकती है। यह सबसे बड़ी चेतावनी है ।
2. खराब फोन के लगातार इस्तेमाल की आदत भी महंगी पड़ सकती है क्योंकि ऐसे फोन नो मैं ब्लास्ट होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है हमें कभी भी ऐसे फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो कहीं से भी खराब या टूटा हुआ हो अगर किसी कारणवश फोन का डिस्प्ले टूट गया हो तो डिवाइस या बैटरी में पानी या पसीने लगातार रिश्ता रहता है यह फोन के इंटरनल कंपोनेंट को नुकसान पहुंचा सकता है
3. अगर आप फोन का चार्ज करने के लिए कार चार्जिंग एडप्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको मुश्किल में डाल सकता है। कार में चार्जिंग के लिए आपको पावर बैंक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर कार मालिक अपनी कार में थर्ड पार्टी वेंडर्स से एक्सेसरीज इंस्टॉल करवाते हैं। इनका वायरिंग क्वालिटी हमें पता नहीं होती है। ऐसे में बिजली के अचानक प्रवाह से यह खराब हो सकती हैं और फोन ब्लास्ट हो सकता है।
4. हमारे फोन का ओरिजिनल चार्जर जब भी खराब हो जाता है तो हम नकली या डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं लेकिन हमें ऐसा करने से बचना चाहिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए लोग पैसे बचाने के चक्कर में डुप्लीकेट चादर खरीद कर उसका इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इससे बैटरी पर स्ट्रेस पड़ता है तो फोन के ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है
5.अगर आपका फोन खराब हो गया है तो किसी भी लोकल शॉप से फोन ठीक न कारएं। सिर्फ आधिकारिक केंद्र पर जाकर ही फोन की मरम्मत कराएं। सही जानकारी न होने पर लोकल शॉप वाले सर्किट के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं।