Prayagraj : यूपी ATS ने जीशान कमर को उठाया, पड़ोसियों ने बताया बेगुनाह है 2 बहनों का भाई
यूपी ATS द्वारा पकड़े गये संदिग्धों में पहले नंबर पर जीशान कमर (photo-socialmedia)
Janjwar, Prayagraj। दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस (Delhi & UP Ats) के Joint ऑपरेशन में 6 व्यक्तियों का आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद सूबे में हड़कंप है। वहीं संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में बड़े आतंकी कनेक्शन (terrorist connection) का खुलासा होने का बात कही जा रही है।
यूपी एटीएस (UP Ats) ने यहां से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जीशान कमर नाम का यह संदिग्ध, पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बताया जा रहा। वह लंबे अरसे तक दुबई (Dubai) में रहा है। एटीएस की टीम ने जीशान कमर को प्रयागराज के करेली इलाके के सी ब्लॉक में स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
एटीएस ने जीशान की निशानदेही पर नैनी इलाके से एक आईडी भी बरामद की है। बीडीएस टीम के जरिए इस आईडी को डिस्ट्रॉय भी करा दिया गया है। जीशान कमर प्रयागराज शहर के करेली इलाके के सी ब्लॉक (C Block) स्थित आलीशान मकान में रहता था। उसकी दो बहनें हैं।
तकरीबन डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई है। लॉकडाउन में दुबई से वापस आने के बाद से वह भारत में रह रहा था। कहने के लिए वह भारत में खजूर के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करता था, लेकिन एटीएस (ATS) ने जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला हैं।
तकरीबन 30 वर्षीय जीशान बेहद मिलनसार बताया जाता है। पड़ोसियों के मुताबिक उन्हें कभी इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि जीशान इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकता है। जीशान के बयान के आधार पर एटीएस ने शहर में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की है। कई लोगों से पूछताछ की है। तारिक मदनी नाम के एक अन्य युवक को भी उठाए जाने की चर्चा है।
जीशान कमर के गिरफ्तारी के बाद से उसके मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। किसी को उसकी हरकत पर यकीन नहीं हो रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि वह कभी सोच भी नहीं सकते थे कि सीधा साधा सा दिखने वाला यह शख्स आतंकियों से रिश्ते रखेगा और उनका मददगार बनेगा। जीशान की गिरफ्तारी के बाद से परिवार वालों ने खुद को घर में कैद कर लिया है और वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।