Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ हादसे के बाद हैली सेवाओं पर तत्काल लगी रोक, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश होने के बाद लिया गया फैसला

Janjwar Desk
18 Oct 2022 8:59 AM GMT
Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ हादसे के बाद हैली सेवाओं पर तत्काल लगी रोक, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश होने के बाद लिया गया फैसला
x

Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ हादसे के बाद हैली सेवाओं पर तत्काल लगी रोक, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश होने के बाद लिया गया फैसला

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में मंगलवार दोपहर हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद इस क्षेत्र में अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से हैली सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दूसरी ओर मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रेश के हादसे में दो पायलट सहित सात लोगों की मौत की सूचना है।

Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में मंगलवार दोपहर हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद इस क्षेत्र में अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से हैली सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दूसरी ओर मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रेश के हादसे में दो पायलट सहित सात लोगों की मौत की सूचना है।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर बेहद खराब मौसम, बर्फबारी और घने कोहरे में केदारनाथ से तीन किलोमीटर पहले गढ़चट्टी के पास आर्यन कंपनी का एक हैलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। हैलीकॉप्टर क्रेश होते ही जमीन पर गिरकर धूं धूं करके जल उठा था। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि पहले छः लोगों की मौत की सूचना थी।


केदारनाथ धाम में हुए इस हादसे के बाद सरकार की ओर से अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। जहां पूरा इलाका भारी बर्फबारी की चपेट में है। केदारनाथ में इस वक्त घना कोहरा भी लगा हुआ है। यह मौसम हैली सेवाओं के लिये दुर्घटनाओं के लिहाज से खासा संवेदनशील माना जाता है। लेकिन इसके बाद भी उत्तराखंड के इस हिमालय क्षेत्र में धड़ल्ले से हैली सेवा संचालित की जा रही थी।

मालूम हो कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में ही एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हुए इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था


Next Story

विविध