उत्तराखंड

Pauri Garhwal News: उत्तराखंड के अधिकारी की राजस्थान सड़क हादसे में परिवार सहित मौत, आवारा पशु को बचाने में पलटी कार पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, गांव में शोक की लहर

Janjwar Desk
12 Nov 2022 8:25 AM GMT
Pauri Garhwal  News: उत्तराखंड के अधिकारी की राजस्थान सड़क हादसे में परिवार सहित मौत, आवारा पशु को बचाने में पलटी कार पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, गांव में शोक की लहर
x

Pauri Garhwal News: उत्तराखंड के अधिकारी की राजस्थान सड़क हादसे में परिवार सहित मौत, आवारा पशु को बचाने में पलटी कार पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, गांव में शोक की लहर

Pauri Garhwal News:। एयरफोर्स में तैनात उत्तराखंड के एक अधिकारी की परिवार सहित राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत से पौड़ी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

Pauri Garhwal News: एयरफोर्स में तैनात उत्तराखंड के एक अधिकारी की परिवार सहित राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत से पौड़ी जिले में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारी अपनी परिवार के साथ अपनी कार संख्या यूके 12 एफ 0343 से ड्यूटी ज्वाइन करने गुजरात के कच्छ भुज जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के जनपद पौड़ी गढ़वाल के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी एयरफोर्स में तैनात थे। उनकी पोस्टिंग गुजरात के कच्छ भुज क्षेत्र में थी। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी अनीता, बेटा अनिरुद्ध और दस वर्षीय बेटी के साथ गुजरात के कच्छ भुज के लिए अपनी निजी कार संख्या यूके 12 एफ 0343 से ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार देर शाम पाली-सुमेरपुर बॉर्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे NH 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास उनकी कार के सामने अचानक एक आवारा जानवर आ गया।


अधिकारी ने जानवर को बचाने का प्रयास किया तो इस प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। इससे पहले की अधिकारी या उनके परिवार का कोई सदस्य सड़क पर पलटी इस कार से बाहर निकलने का प्रयास करता, उससे पहले ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इस सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई। सड़क पर पलटी कार पर ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत में एयरफोर्स अधिकारी, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर हो गई। ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ऊपर और साइड से दब गई और उसमें बैठा परिवार उसमें फंस गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कार में सवार परिवार के चारों सदस्यों के शव उसमें बुरी तरह फंस गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को कटर की मदद से काटते हुए शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने चारों शवों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर हादसे की खबर अधिकारी के परिजनों को दे दी है। इस सूचना के बाद अधिकारी के परिजन शव लेने रवाना हो गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही गुलाब सिंह के गांव सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध