Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

नादानियां बचपन की

Janjwar Team
8 Jun 2017 2:52 AM GMT
नादानियां बचपन की
x

साईयारा फिल्मस के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म "नादानियां बचपन की" की शूटिंग भरतपुर स्थित सोनेरा गांव में पूरी की गयी। यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान को केंद्र में रखकर निर्मित की गयी है।...

जनज्वार. फिल्म निर्माता संजय तिवारी और निर्देशक सूरज पाण्डे के मुताबिक फिल्म पूरी तरह से स्वच्छ भारत अभियान मिशन पर आधारित है। इस फिल्म की एक खासियत यह भी है कि इसमें सभी नये कलाकारों को मौका दिया गया है। इसी का नतीजा है कि सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ज्यादा मेहनत की है।। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है क़ि फिल्म की शूटिंग केवल दस दिनों में समाप्त कर एक नया रिकार्ड कायम किया गया।

फिल्म के निर्देशक सूरज पाण्डे दिल्ली के पहले ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने दिल्ली में रहकर अपनी पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ फिल्म बनाकर एक और नया रिकार्ड बनाया। निर्देशक सूरज पाण्डे ने 22 साल की कम उम्र में ही फिल्म निर्देशन कर फिल्म इंडस्ट्री में दिल्ली की छवि को न केवल सुधारा है बल्कि दिल्ली व देश के अन्य नए उभरते कलाकारों के लिए भी आशा की किरण बनकर उभरे हैं।
फिल्म में सकारात्मक भूमिकाओं को निभाने वाले उत्कर्ष गुप्ता और अक्शु राजपूत हैं, वहीं भूपेन्द्र सिंह यानी रोकेट भईया सपोर्टिंग भूमिका में हैं, जो कि फिल्म में बच्चों की नादानियों से लेकर उनके बड़े होने तक उनका साथ निभाते हैं| कैलाश ठाकुर ने फिल्म में कामेडी का समा बांधा है| नेगेटिव किरदारों में साजिद, सैम गर्ग और वासु शर्मा ने जान डालने का काम किया है। साजिद ने नेगेटिव भूमिका निभाने के साथ-साथ DOP व चीफ असिस्टेन्ट डायरेक्टर और एक्शन डायरेक्टर का भी काम बेहतरीन तरीके से कर मल्टी टैलेन्टेड होने का सबूत दिया है।
प्रोडक्शन मैनेजर टराई इवेंट एण्ड ईस्टरटेनमेंट राज ईरानी ने किया, जिन्होंने एक किरदार भी निभाया है। फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर की कमान भूपेन्द्र सिंह ने संभाली और फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर भूरा फोजदार हैं। को. प्रोड्यूसर हिमांशु चौधरी हैं|
फिल्म की शूटिंग पूरी करने में सोनेरा गाँव के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। ग्रामीणों की सहयोगी भूमिका के चलते ही यह फिल्म इतने कम समय में पूरी हो पायी।
फिल्म निर्माता संजय तिवारी ने डायरेक्टर सूरज पाण्डे की मेहनत , लगन व ईमानदारी को देख कर उन्हें 3 अन्य फिल्में बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है जिनमें से एक फिल्म की शूटिंग मार्च अंत तक शुरू हो जाएगी |
"नादानियां बचपन की" फिल्म 9 जून 2017 को रिलीज होगी।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध