निजामुद्दीन बस्ती समेत दिल्ली के 20 इलाके पूरी तरह सील, खबर आते ही लोगों में मची अफरातफरी, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली के कई इलाकों को सील करने का फैसला किया गया है। इनमें सरद इलाके के साथ ही निजामुद्दीन बस्ती तक के इलाके शामिल हैं। इस तरह 20 से ज्यादा इलाकों को हॉटस्पॉट माना गया है...
जनज्वार। दिल्ली सरकार ने कोरना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए राजधानी के कई इलाकों को पूरी तरह सील करने का ऐलान किया है। इन इलाकों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ऐसा किया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सदर इलाके में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद ऐसा फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन्हें पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इन इलाकों में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
Delhi Govt: Other hotspots identified in Delhi which will be sealed, in wake of #COVID19
Markaz Masjid&Nizamuddin Basti
Nizamuddin West (G&D Block) areas
B Block Jhangirpuri
Gali No. 5, A Block (from House No. A-176 to A-189), West Vinod Nagar 9) https://t.co/ZfsHUFdqGq
— ANI (@ANI) April 8, 2020
जिन इलाकों को सील करने का फैसला हुआ है उनकी पूरी सूची यहां नीचे दी गई है:
- मालवीय नगर में गांधी पार्क के नजदीक की गली
- संगम विहार में एल-1 की पूरी गली नंबर 6
- द्वारका सेक्टर 11 में प्लॉट नंबर-1 पर शाहजहांनाबाद सोसायटी
- दिनपुर गांव
- मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
- निजामुद्दीन वेस्ट के जी और डी ब्लॉक
- जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक
- वसुंदरा एंक्लेव में मनसरा अपार्टमेंट्स
- खिचड़ीपुर की 3 गलियां, साथ ही मकान नंबर 5/387 वाली गली
- पांडव नगर की गली नंबर 9
- मयूर विहार फेज-1 में वर्धमान अपार्टमेंट्स
- पटपड़गंज (आईपी एक्सटेंशन) में मयूर ध्वज अपार्टमेंट्स
- किशनकुंज एक्सटेंशन में अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ जाने वाली गली नंबर 4 में मकान नंबर जे-3/115 से मकान नंबर 3/108 तक का इलाका
- किशनकुंज एक्सटेंशन में ही मकान नंबर जे -3/101 से मकान नंबर जे-3/107 तक
- वेस्ट विनोद नगर में ब्लॉक एक की गली नंबर 5 में मकान नंबर ए-176 से मकान नंबर ए-189 तक
- दिलशाद गार्डन में जे, के, एल और एच पॉकेट
- ओल्ड सीमापुरी में जी, एच, जे ब्लॉक
- दिलशाद कॉलोनी में एफ-70 से 90 कर का ब्लॉक
- झिलमिल कॉलोनी में प्रताप खंड
इसके साथ ही अब दिल्ली में अब किसी को भी बिना फेस मास्क पहने निकलने की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के रोकथाम में थोड़ी मदद हो सकती है। इसलिए सरकार ने यह तय किया है कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनने आनिवार्य होगा। लोग कपड़े का मास्क भी पहन सकते हैं।
इससे पहले बुधवार दोपहर में ही पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने आठ इलाकों को सील करने का ऐलान कर दिया था। एक बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। पूर्वी दिल्ली इलाके में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं। उन इलाकों को प्रशासन कंटेनमेंट कर रहा है। ऐसे में अब तक पूर्वी जिले में छह हजार लोगों को घरों में क्वारंटीन कर दिया गया है। पूर्व जिला जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली इलाके में बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी।
