Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

देश में कोरोना के मामले एक लाख 73 हजार के पार, पांच हजार के करीब मौत

Ragib Asim
30 May 2020 8:58 AM IST
देश में कोरोना के मामले एक लाख 73 हजार के पार, पांच हजार के करीब मौत
x

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,140 हो गया है जबकि 4,975 लोगों की मौत हो गई...

जनज्वार। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,73,140 हो गया है जबकि 4,975 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 86,117 एक्टिव मामले हैं जबकि 82,037 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 7,783 नए मामले सामने आए हैं जबकि 264 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 है, जिसमें 4 हजार 706 लोगों की मौत हो चुकी है।.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 71 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 71 हजार 105 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 89 हजार 987 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और एक दिन में 116 लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,106 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2682 नए मामले

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्राभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 2682 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 116 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार के पार हो गए हैं। कुल कोरोना केस 62,228 है जबकि अब तक इस महामारी ने 2098 लोगों की जान ले ली है।

मुंबई में 1447 नए मामले

मुंबई महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस वाला शहर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1447 है जबकि 38 लोगों की मौत हो गई हैष मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मामले 36932 है और 1173 लोगों की मौत अब तक हो गई है। धारावी इलाके में 41 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया। कुल मामलों की संख्या 1715 हो गई है। मरने वालों का आकड़ा 61 है।

दिल्ली में सामने आए 1106 नए मामले, आंकड़ा 17 हजार के पार

दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। इस वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है।

गुजरात में कोरोना के मामलों 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के 874 नये मामले, राजस्थान में दो की मौत

मिलनाडु में नौ और लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई। राजस्थान में 91 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 8158 पहुंच गयी तथा 182 लोगों की मौत हो गयी।

Ragib Asim

Ragib Asim

    Next Story

    विविध