Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कोरोना के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

Nirmal kant
5 Jun 2020 1:30 AM GMT
मध्यप्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कोरोना के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
x

कर्मचारियों ने जिला मुख्यालयों सहित राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 19 के डी. ए. स्थगन आदेश को समाप्त करने, सातवें केंद्रीय वेतनमान के एरियर की अंतिम किस्त का भुगतान करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया....

भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कोरोना से बचाव के लिए तय किए गए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य मापदंडों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। राजधानी सहित जिला मुख्यालयों पर हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

ध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ.पी. कटियार एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया, 'अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर गुरुवार को महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को वापस लेने, सरकारी विभागों में भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाए जाने, सरकारी विभागों के निजीकरण, बिजली संशोधन बिल को वापस लेने, छटनी किए गए कर्मचारियों की बहाली, सभी अप्रिय श्रम कानूनों संशोधनों को रद्द करने व वापस लेने, कोविड 19 महामारी के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया गया।'

ने जिला मुख्यालयों सहित राजधानी के सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 19 के डी. ए. स्थगन आदेश को समाप्त करने, सातवें केंद्रीय वेतनमान के एरियर की अंतिम किस्त का भुगतान करने, स्थाई कर्मियों को संविदा पर नियुक्ति के स्थान पर सेवा वृद्धि करने, पदोन्नत पदनाम दिए जाने आदि मांगों को लेकर प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

संबंधित खबर : मध्यप्रदेश में महिला किसानों का सहारा बनी दीदी वैन, घर-घर ऐसे पहुंचा रहीं सब्जियां

तेज बारिश के बीच राजधानी भोपाल में कर्मचारियों ने सतपुडा भवन में मास्क एवं शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कटियार व शर्मा के अलावा एस.एस. रजक, विजय सिंह रघुवंशी, रविकांत बरोलिया, महेन्द्र खरे, तीरथ सिंह लोधी, एसएस रघुवंशी राजमणि कुशवाहा टीसी वर्मन आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Next Story

विविध