Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

इस रास्ते आती हैं कोलकाता की गलियों में दुर्गा

Janjwar Team
20 Sep 2017 11:54 AM GMT
इस रास्ते आती हैं कोलकाता की गलियों में दुर्गा
x

कोलकाता। कल 21 सितंबर से देशभर में लोग उत्साह के साथ नवरात्र मनाएंगे। देश के कुछ हिस्सों में तो नवरात्रों की कुछ अलग ही धूम रहती है। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में होता है, बंगाली बहुत ही उत्साहपूर्वक इस पर्व को मनाते हैं और कुछ नया खास करते हैं।

इस बार भी नवरात्रों पर पश्चिम बंगाल में कुछ खासा आकर्षक होगा। कोलकाता के लेक रोड पर नवरात्रों के लिए बहुत आकर्षक रंगोली बनाई गई है, जो कि लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी है।

रंगोली मनाने के पीछे बंगालियों का उद्देश्य मां दुर्गा का स्वागत रंगों के साथ करना रहा है। उनका मानना है कि मां दुर्गा शुद्ध रंगों से बनी रंगोली में पैर रखकर नवरात्रों में आगमन करेंगी।

पश्चिम बंगाल में रंगोली अल्पना के नाम से ख्यात है। इस बार बनी रंगोली के बारे में कोलकाता की प्रसिद्ध दुर्गा पूजा समिति और इसे बनाने वाले समाजसेवी संघ का कहना है कि यह भारत का सबसे लंबा स्ट्रीट आर्ट है, जिसे 325 छात्रों ने 18 घंटे में पूरा किया है। जिसे बनाने में कुल 280 रंग सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध