Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश : 160 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मजदूर की पत्नी ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

Nirmal kant
10 May 2020 7:05 PM IST
मध्यप्रदेश : 160 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मजदूर की पत्नी ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म
x

कोरोना लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर की पत्नी शकुंतला ने भी गर्भावस्था के नौंवें महीने में नासिक से सतना 1000 किलोमीटर पैदल ही मार्च करने का फैसला किया। 5 मई को उसने सड़के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया, एक घंटे आराम किया और फिर पैदल मार्च किया...

जनज्वार ब्यूरो। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जब देशव्यापी लॉकडाउन की जारी किया गया तो नासिक में रह रहे 16 प्रवासी मजदूरों के एक समूह ने पैदल ही घर वापस जाने का फैसला किया लेकिन रास्ते में एक और जुड़कर वह 17 हो गए।

नमें से एक प्रवासी मजदूर की पत्नी शकुंतला ने भी गर्भावस्था के नौंवें महीने में नासिक से सतना 1000 किलोमीटर पैदल ही मार्च करने का फैसला किया। 5 मई को उसने सड़के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया, एक घंटे आराम किया और फिर मार्च किया।

संबंधित खबर: गुजरात: कोरोना महामारी के बीच आदिवासियों की जमीन छीनने पहुंची सरकार, ट्विटर ट्रेंड बना ‘BJP हटाओ केवडिया बचाओ’

ब यह समूह महाराष्ट्र- मध्यप्रदेश सीमा के होम साइड पर बिजासन शहर में पहुंचा तो एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर कविता कनेश ने शकुंतला को को नवजात को अपनी बांहों में थामे देखा तो वह हैरान रह गई।

बिजासन पुलिस चेक-पोस्ट की इंचार्ज कविता कनेश ने बताया, 'मैंने एक महिला को नवजात को पकड़े हुए देखा और जांच के लिए गयी कि उसे मदद की जरूरत है या नहीं।' कविता यह जानकर भी दंग रह गई कि उसने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार महिलाओं ने उसकी मदद की थी।

की टीम तब हैरान रह गई जब शकुंतला ने बताया कि एक सिख परिवार ने रास्ते में नवजात बच्चे के लिए कपड़े और जरूरी सामान दिया। शकुंतला ने जब बच्चे को जन्म दिया तब तक वह 70 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुकी थी। उसके बाद वह बच्चे को अपने हाथ में लेकर 160 किलोमीटर तक आगे पैदल चलीं।

कुंतला के पति राकेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कि यह यात्रा बेहद कठिन लेकिन उन्होंने रास्ते में वास्तव में दयालु लोग भी देखे। उन्होंने बताया कि एक सिख परिवार ने धुले में नवजात बच्चे के लिए कपड़े और जरूरी सामान दिया।कोविड 19 के चलते नासिक में इंडस्ट्री बंद हो गई जिसके कारण राकेश ने अपनी नौकरी खो दी थी।

संबंधित खबर : स्कूल की फीस के खिलाफ पेरेंट्स ने चलाया अभियान, ‘स्कूल नहीं तो फीस नहीं’

सके बाद उन्होंने किया कि सतना जिले के ऊंचाहरा में अपने गांव जाने के लिए पैदल चलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। राकेश बताते हैं कि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था। हमें घर जाना है जो हमारे जानने वाले लोग हैं वो मदद कर देंगे।

जैसे ही उनका परिवार पिंपलगाँव पहुंचा, शकुंतला को प्रसव पीड़ा का अनुभव हुआ। कनेश ने बताया कि बिजासन में पुलिसकर्मियों ने इस समूह को भोजन और पानी दिया और नंगे पैर चल रहे बच्चों के लिए जूते दिए। शकुंतला की दो साल की बेटी ने अपने नए चैपल में इधर-उधर छलांग लगाई। प्रशासन ने परिवार को घर भेजने की व्यवस्था की। सेंधवा के एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा कि समूह को उचाहरा गांव भेजा जा रहा है।

Next Story

विविध