Begin typing your search above and press return to search.
संस्कृति

रज़ा फाउंडेशन कर रहा कला के ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा का आयोजन

Janjwar Team
4 Oct 2017 1:47 PM IST
रज़ा फाउंडेशन कर रहा कला के ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा का आयोजन
x

बुधवार को विदुषी अश्विनी भिड़े देशपांडे की शिष्या सानिया पतांकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। उनके बाद प्रीति पटेल की शागिर्द एस. करुणा देवी द्वारा मणिपुर नृत्य प्रस्तुति होगी...

दिल्ली। सदियों से हमारी पीढ़ियों को कला, संस्कृति एवं परंपराओं को समृद्ध करती आ रही और भरोसे के साथ हमें विरासत हस्तांतरित करने वाली देश की प्रसिद्ध गुरु-शिष्य परंपरा का जश्न रज़ा फाउंडेशन द्वारा 3 से 5 अक्टूबर के बीच तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

उत्तराधिकार एक अनूठी अवधारणा वाली सालाना सांस्कृतिक शृंखला है। भारतीय शास्त्रीय कला के प्रसिद्ध गुरु अपने सबसे खास शागिर्द को इस समारोह में प्रस्तुति के लिए चुनते हैं। वे अपने ‘शिष्य’ का परिचय इसी दावे के साथ करेंगे कि वे ही उनकी परंपरा और कला शैली का निर्वाह कर सकते हैं। इस तरीके से उनके शागिर्द पथप्रदर्शक होंगे जो अपने गुरुओं की नृत्य या संगीत परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

इंडिया हैबिटेट सेंटर की मेजबानी में 3 से 5 अक्तूबर को होने वाले उत्तराधिकार के दूसरे सत्र में विभिन्न वाद्ययंत्रों, शास्त्रीय गायन तथा शास्त्रीय नृत्य से जुड़े छह भारतीय कलाकार हिस्सा लेंगे। इनमें से एक कलाकार के पिता और गुरु अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस कलाकार को छोड़कर बाकी सभी कलाकारों का चयन एवं उनकी सिफारिश उनके गुरुओं ने ही की है और इनमें से कुछ कलाकार तो अपने क्षेत्र के विशेष परफॉर्मर माने जाते हैं।

रज़ा फाउंडेशन के प्रबंधन न्यासी श्री अशोक वाजपेयी ने कहा, “भारतीय शास्त्रीय कला में उत्तराधिकार और हस्तांतरण जटिल मुद्दे हैं। शिक्षण-प्रशिक्षण के आधुनिकीकरण के बावजूद गुरु-शिष्य परंपरा की अहमियत, प्रासंगिकता और सक्रियता बनी हुई है और हमारा यह समारोह रज़ा साहब (दिवंगत कलाकार एस एच रज़ा) के आदेशानुसार ही चल रहा है जिन्होंने इन परंपराओं में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए इन्हें जिंदा रखा।”

उन्होंने कहा, “एक मायने में इस शृंखला के तहत शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य के कुछ कुशल प्रशिक्षित और प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की प्रस्तुति होगी जबकि इसका दूसरा मकसद गुरु-शिष्य परंपरा की वर्तमान स्थिति का आकलन करने वाले शास्त्रीय रसिकों को भी जुटाना है।”

समारोह का आगाज मंगलवार (3 अक्तूबर) को पंडित अरविंद पारिख के शागिर्द और अपनी पीढ़ी के एक मशहूर सितारवादक राजीव जनार्दन के सितारवादन से हुआ। रूद्रवीणा और सुरबहार में भी उतने ही कुशल राजीव आठ साल की उम्र से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखने लगे थे और अपने गुरुओं पंडित बिमलेंदु मुखर्जी तथा पंडित अरविंद पारिख की शागिर्दी में एक पक्के कलाकार के तौर पर उभरे। उनके दोनों गुरु सितार के मशहूर इमदाद खनी घराने से ताल्लुक रखते हैं।

उसी दिन दूसरी प्रस्तुति अहमदाबाद, गुजरात में कदंब सेंटर फॉर डांस की जानी-मानी पद्यभूषण सम्मान प्राप्त नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया से बहुत कम उम्र से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं कथक नृत्यांगना रूपांशी कश्यप की होगी। एक असाधारण एकल कथक नृत्यांगना होने के अलावा रूपांशी थियेटर कलाकार भी हैं और उन्होंने कई बेहतरीन गुजराती तथा हिंदी नाटकों में भी भूमिकाएं निभाई हैं।

बुधवार को विदुषी अश्विनी भिड़े देशपांडे की शिष्या सानिया पतांकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। उनके बाद प्रीति पटेल की शागिर्द एस. करुणा देवी द्वारा मणिपुर नृत्य प्रस्तुति होगी। दिवंगत उस्ताद अब्दुल लतीफ खान के शागिर्द सारंगी वादक फारूकी लतीफ खान और सुरुपा सेन की शिष्या ओडिशी नृत्यांगना पवित्रा रेड्डी आखिरी दिन शुक्रवार को प्रस्तुति देंगे।

सितारवादक राजीव जनार्दन ने मंगलवार 3 अक्टूबर को इंडिया हैबिटैट सेंटर में रज़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तराधिकार तीन दिवसीय समारोह श्रृंखला के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन किया।

पंडित अरविंद पारिख के शागिर्द और अपनी पीढ़ी के एक मशहूर सितारवादक राजीव जनार्दन के सितारवादन से हुआ। रूद्रवीणा और सुरबहार में भी उतने ही कुशल राजीव आठ साल की उम्र से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखने लगे थे और अपने गुरुओं पंडित बिमलेंदु मुखर्जी तथा पंडित अरविंद पारिख की शागिर्दी में एक पक्के कलाकार के तौर पर उभरे। उनके दोनों गुरु सितार के मशहूर इमदाद खनी घराने से ताल्लुक रखते हैं।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध