Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मायावती-अखिलेश की गलतियों से दो बार PM बने मोदी, वोटकटवा कहे जाने पर भड़के ओवैसी ने दिया जवाब

Janjwar Desk
9 Sep 2021 6:59 AM GMT
मायावती-अखिलेश की गलतियों से दो बार PM बने मोदी, वोटकटवा कहे जाने पर भड़के ओवैसी ने दिया जवाब
x

(यूपी में माहौल बनाने में जुटे RSS ने ओवैसी को मुस्लिम मतों का शोषक बताया है)

सुल्तानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को झोली भर कर वोट दिया तो सूर्यभान सिंह (भाजपा विधायक) कैसे जीते? 2019 में लोकसभा के चुनाव में सुल्तानपुर से भाजपा कैसे जीती, तब ओवैसी तो चुनाव नहीं लड़ रहा था...

जनज्वार, लखनऊ। एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की नासमझी के चलते नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बने। ओवैसी ने अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन विरोधियों के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में महज वोटकटवा का दर्जा दिया जा रहा है।

दरअसल, अयोध्या के रूदौली से आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करने के दूसरे दिन ओवैसी सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले के ओदरा गांव में बुधवार 8 सितंबर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'आज का मुसलमान जान चुका है कि कई पार्टियां उनके वोट तो लेती हैं लेकिन उनका नेता नहीं बनाती और न ही पार्टी में उनकी कोई इज्जत होती है।'

जनसभा में क्या बोले ओवैसी?

इससे पहले ओवैसी ने जनसभा में कहा, 'लोग कह रहे है़ं ओवैसी लड़ेगा तो वोट काट देगा। उन्होंने सवाल किया, 'सुल्तानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को झोली भर कर वोट दिया तो सूर्यभान सिंह (भाजपा विधायक) कैसे जीते? 2019 में लोकसभा के चुनाव में सुल्तानपुर से भाजपा कैसे जीती, तब ओवैसी तो चुनाव नहीं लड़ रहा था। क्या अखिलेश यादव ने कहा कि हिंदू ने वोट नहीं किया इसलिए हारे? क्यों मुसलमानों को कहते हैं, मुसलमानों ने वोट (Muslim Voter) नहीं दिया, क्या मुसलमान कैदी हैं? ओवैसी ने ये भी कहा कि दो बार भाजपा मुसलमानों के वोटो से नहीं जीती है।'

ओवैसी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि, 'उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़कर ओवैसी भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों के वोट खराब करेंगे, सांसद ने सवाल किया, 'जब आप सभी (मुसलमानों) ने अखिलेश यादव की पार्टी को वोट दिया तो पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से एक भाजपा उम्मीदवार कैसे जीता? इसी तरह भाजपा ने 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव कैसे जीता, जबकि AIMIM वहां चुनाव लड़ी ही नहीं थी?

सपा मुखिया अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला करते हुए ओवैसी ने सवाल किया, 'क्या मुसलमान आपके गुलाम हैं?' उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी अखिलेश और मायावती की 'नासमझी' के कारण दो बार प्रधानमंत्री बने।' हालांकि वह इस बारे में उन्होने कुछ भी विस्तार से नहीं बताया।

ओवैसी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में मजलिस (AIMIM) तीन सीटों हैदराबाद, औरंगाबाद और किशनगंज से चुनाव लड़ी। उन्होंने कहा, 'हमने हैदराबाद में भाजपा को हराया, हमें हराने मोदी और अमित शाह आए थे, लेकिन उनकी दाल नहीं गली। औरंगाबाद में 21 साल से शिवसेना सांसद को मजलिस ने हराया। किशनगंज में हम हार जरूर गए लेकिन लाखों वोट मिले।'

उन्होंने दावा किया, 'जहां मैं लड़ता हूं वहां भाजपा (BJP) नहीं जीतती। हम चाहते हैं कि आपकी आवाज को विधानसभा व संसद में उठाने वाला आपका नुमाइंदा हो। यह तभी होगा जब हम सब अपने लोगों को चुनकर भेजेंगे।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र ने उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 116 करोड़ रुपये प्रदान किए थे, लेकिन उन्होंने इसमें से केवल 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने संसद में इस मुद्दे को उठाया था जबकि अखिलेश ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।'

Next Story

विविध