Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 24 नामों का एलान, पढ़ें किसे कहां से मिला मौका

Janjwar Desk
7 Feb 2022 5:11 PM IST
समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 24 नामों का एलान, पढ़ें किसे कहां से मिला मौका
x

समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, 24 नामों का एलान, पढ़ें किसे कहां से मिला मौका

Samajwadi Party Candidate List: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में विश्वासनाथ से सौरभ सिंह, रानीगंज से आर के शर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन से नंदिता शुक्ला, को टिकट दिया गया है।

Samajwadi Party Candidate List: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में विश्वासनाथ से सौरभ सिंह, रानीगंज से आर के शर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन से नंदिता शुक्ला, को टिकट दिया गया है।

वहीं तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार, हर्रैया से त्रियंबक पाठक, मेंहदावल से जयराम पांडेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, नौतनवा से कुंवर कौशल सिंह, सिसंवा से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार, गोरखपुर शहर से सभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है।

लिस्ट में आगे पडरौना से विक्रमा यादव, रुद्रपुर से प्रदीप यादव, सगड़ी से एच. एन. पटेल, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, मडियाहुं से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेन्द्र सिंह पटेल छानवे से क्रीती कोल को टिकट दिया है।

Next Story

विविध