Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Elections 2022: अयोध्या में दो बाहुबलियों के समर्थकों के बीच फिर भिड़ंत, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कई राउंड हुई फायरिंग

Janjwar Desk
18 Feb 2022 11:22 PM IST
UP Elections 2022: अयोध्या में दो बाहुबलियों के समर्थकों के बीच फिर भिड़ंत, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कई राउंड हुई फायरिंग
x

UP Elections 2022: अयोध्या में दो बाहुबलियों के समर्थकों के बीच फिर भिड़ंत, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कई राउंड हुई फायरिंग

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभाचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है. इस बीच गोसाईंगंज विधानसभा इलाके में चुनाव प्रचार को लेकर सपा के बाहुबली उम्मीदवार अभय सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की बीजेपी उम्मीदवार पत्नी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच फिर भिड़ंत हो गई.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभाचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है. इस बीच गोसाईंगंज विधानसभा इलाके में चुनाव प्रचार को लेकर सपा के बाहुबली उम्मीदवार अभय सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की बीजेपी उम्मीदवार पत्नी आरती तिवारी के समर्थकों के बीच फिर भिड़ंत हो गई. दोनों तरफ से हवाई फायरिंग हुई. गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ भी हुई.

एक-दूसरे पर हमले का आरोप

शुक्रवार को थाना महाराजगंज के नेव कबीरपुर के पास दोनों के समर्थकों के बीच बवाल हुआ है. सीओ समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. आरती तिवारी और अभय सिंह के समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है, कि पहले उनकी तरफ से हमला किया गया.


दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने- सामने

अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने सामने हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद से अभय सिंह साल 2012 और खब्बू तिवारी साल 2017 में चुनाव जीत चुके हैं. दोनों ही बाहुबली हैं और चुनाव जीतने के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ने में माहिर हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध