- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- Mayank Joshi Join...
Mayank Joshi Join Samajwadi Party? BJP को तगड़ा झटका? रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी हो सकते हैं सपा में शामिल
Mayank Joshi Join Samajwadi Party: BJP को तगड़ा झटका? रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी हो सकते हैं सपा में शामिल
Mayank Joshi Join Samajwadi Party? उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के बीच भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है. बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मंयक जोशी (Mayank Joshi) आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया कि रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते है.
मयंक के पार्टी छोड़ने के दिए संकेत?
बीजेपी नेता ने कहा कि मयंक जोशी जो चाहें वह फैसला ले सकते हैं. रीता जोशी ने संकेत दिए हैं कि उनके बेटे मयंक जोशी पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मयंक पिछले 12 साल से राजनीति में सक्रियता के साथ काम कर रहे थे. मयंक अगर खुद इंतजार कर सकते हैं तो ठीक है, नहीं तो वह जो भी फैसला लेना चाहें. उसके लिए स्वतंत्र हैं.
रीता जोशी ने कहा कि लखनऊ में मयंक ने लोगों की खूब सेवा की है. पार्टी को उन्हें साल 2019 के उपचुनाव में ही टिकट देना चाहिए था लेकिन साल 2022 में उन्हें टिकट का वायदा किया गया था. अब साल 2024 में टिकट देने की बात कही जा रही है.
क्या रीता जोशी छोड़ देंगी पार्टी?
हालांकि रीता जोशी ने यह भी कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी. वह पार्टी में ही रहेंगी. सांसद ने कहा कि पार्टी अगर प्रचार के लिए कहेगी तो उसके लिए कैंपेन भी करेंगी. उन्होंने कहा कि बेटे को टिकट ना मिलने के बावजूद बीजेपी छोड़कर जाने का उनका कोई इरादा नहीं है.
रीता जोशी फिलहाल दिल्ली में ही हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंट से पार्टी उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान होने के बाद ही वह लखनऊ वापस लौटेंगी. बीजेपी नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों का बेटे के टिकट को लेकर बहुत दबाव है इसलिए वह दिल्लीं में ही रुकी हुई हैं.
बेटे के टिकट के लिए सांसद पद छोड़ने को तैयार रीता
रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे को टिकट के लिए सांसदी छोड़ने की भी पेशकश की थी. उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहा है. उसने टिकट मांगा है, उसका अधिकार है. उनके बेटा मयंक जोशी लखनऊ की कैंट सीट से टिकट मांग रहे थे. रीता ने कहा था कि अगर बीजेपी मेरे बेटे को टिकट देती है तो सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूँ.