Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

Rakesh Tikait UP Election 2022 : 'अब तो सब कॉलर वाले कुर्ते पहनने लगे, 10 तारीख को पता चलेगा कि कहां है कोको', राकेश टिकैत ने भाजपा पर कसा तंज

Janjwar Desk
19 Feb 2022 12:59 PM IST
UP Election 2022 Results : भाजपा को जनता ने नहीं, ईवीएम ने दिया वोट- राकेश टिकैत
x

'भाजपा को जनता ने नहीं, ईवीएम ने दिया वोट'- राकेश टिकैत

Rakesh Tikait UP Election 2022 : भाजपा पर तंज कसते हुए टिकैत ने कहा कि अब तो सब कॉलर वाले कुर्ते पहनने लगे हैं। अब कोको कहां छुपा है कहां से बताएं इनको (भाजपा)। कोको बूढ़े लोगों के कुर्ते की जेब में हुआ करता था....

Rakesh Tikait UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार 18 फरवरी को थम चुका है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है। टिकैत ने कहा कि आप तैयार रहें और गांव-गांव जाकर संगठन को और मजबूत बनाएं। सरकार बहुत से नए कानून और किसान विरोधी नीति लेकर आ रही है। ऐसे में अगर हमारा संगठन कमजोर पड़ गया तो सरकार नए कानून के साथ ही विदेशों से मिल्क प्रोजेक्ट लेकर आ रही है।

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल का मजा हमें भी लेने दो। अब 14 दिन में गन्ने का भुगतान नहीं बल्कि गन्ने बेचने के साथ ही पेमेंट होना चाहिए। चुनाव के बाद कमेटी बनाने के लिए कहा है। अब देखते हैं कि कमेटी बनती है या नहीं। नहीं तो हम तो देशभर में जाएंगे और लोगों को इसके बारे में बतायेंगे। किसान आज अपनी फसल आधे दामों में बेच रहा है। उसे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।

भाजपा पर तंज कसते हुए टिकैत ने कहा कि अब तो सब कॉलर वाले कुर्ते पहनने लगे हैं। अब कोको कहां छुपा है कहां से बताएं इनको (भाजपा)। कोको बूढ़े लोगों के कुर्ते की जेब में हुआ करता था। अब लोग पूछते हैं कि कोको कहां है तो मैंने उन्हें बता दिया कि बूढ़े लोग ही बताएंगे कि कोको कहां है, उन्हीं की जेब में हुआ करता था। अब 10 तारीख को पता चलेगा कि कहां है कोको, कहां गया और क्या उसका मामला था।

किसान नेता ने आगे कहा कि फूल तो सबको बढ़िया लगता है लेकिन मधुमक्खी फूल पर बैठती है और अपने साथ लेकर उड़ जाती है। कोको के बारे में हम कुछ नहीं जानते, हम तो गैर राजनीतिक लोग हैं। हम तो बस अपनी बात कहते हैं। अपना काम करते हैं और संगठन को ठीक रखते हैं।

कर्नाटक में मचे हिजाब विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि लोगों को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया कि आप सब मंदिर मस्जिद में उलझे रहो। अब एक हिबाज का मामला चला दिया है। इस मामले में जनता जाएगी ही नहीं, उनके आस्था के सवाल पर सरकार को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध