Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर के साथ इन 3 जिलों के डीएम बदल दिए

Janjwar Desk
22 Jan 2022 8:24 PM IST
UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर के साथ इन 3 जिलों के डीएम बदल दिए
x

UP Election 2022: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर के साथ इन 3 जिलों के डीएम बदल दिए 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान चुनाव के मतदान से पहले प्रदेश चुनाव आयोग ने सूबे में बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने यूपी के 3 जिलों के डीएम, 2 जिलों के एसपी को हटा दिया है. जिसमें फिरोजाबाद और कौंशाबी के एसपी हटाये गये. साथ ही कानपुर, बरेली और फिरोजाबाद के डीएम हटाये गये हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान चुनाव के मतदान से पहले प्रदेश चुनाव आयोग ने सूबे में बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने यूपी के 3 जिलों के डीएम, 2 जिलों के एसपी को हटा दिया है. जिसमें फिरोजाबाद और कौंशाबी के एसपी हटाये गये. साथ ही कानपुर, बरेली और फिरोजाबाद के डीएम हटाये गये हैं.

चुनाव आयोग ने हटाये DM/SP

  • फ़िरोज़ाबाद के नए DM होंगे सूर्यपाल गंगवार
  • शिवकांत द्विवेदी Dm बरेली बने
  • नेहा शर्मा बनी DM कानपुर नगर
  • हेमराज मीणा बने SP कौशाम्बी
  • आशीष तिवारी बने SP फ़िरोज़ाबाद

आप को बता दें कानपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के तीन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसमें कानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी भी शामिल है। इस संबंध में मीडिया सेल द्वारा सूचना जारी की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सूचना के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में प्रदेश के तीन जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी व 2 जनपदों के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध