Kanhaiya lal Murder Case :कन्हैया लाल हत्या में यूपी हाईअलर्ट, सोशल मीडिया निगरानी में- मायावती, अखिलेश, राजा भाइया ने की निंदा

Udaipur Kanhaiya lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद यूपी हाईअलर्ट घोषित किया गया. यूपी पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी। सभी जिलों में पुलिस मुस्तैद दिखी।

Update: 2022-06-29 09:58 GMT

उदयपुर की बर्बर हत्या को आतंकी घटना कहना जल्दबाजी - ATS, एनआईए ने भी दावे से किया इनकार

Udaipur Kanhaiya lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद यूपी हाईअलर्ट घोषित किया गया. यूपी पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी। सभी जिलों में पुलिस मुस्तैद दिखी।

सनसनीखेज कन्हैया लाल की हत्या की रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने निंदा की है। राजा भैया ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से आतंकवादी घटना है और प्रदेश सरकार को इससे कड़ाई से निपटना चाहिए। राजा भैया ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तबध है। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निंदा की है। मायावती ने राजस्थान सरकार से अपील की है वो आरोपियों की सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करे।

घटना को आंतकी साजिश की तरह घटना को अंजाम दिया गया। दोनों आरोपितों ने वीडियो में रक्त से सनी तलवार लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी हत्या की धमकी दी है। हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन लोगों में पनपा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।

उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के साथ ही शहर में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है। घटना के विरोध में हिंदु संगठनों से जुड़े लोग और स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें इस विवाद की शुरुआत भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद देश के साथ मुस्लिम देशों में भी कड़ी निंदा हुई थी। इसके विरोध में यूपी के कानपुर, प्रयागराज समेत कई शहरों में हिंसा की गई।

यूपी हाईअलर्ट के बाद जगह जगह हर चौराहे , मुख्य बाजारों में भारी पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च निकाल कर जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही। कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर में पुलिस गाडियां सायरन बजाते दौड़ी।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर डा० धर्मवीर सिंह ने जिले की जनता से भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एफबी, ट्विटर,वाट्सप और इंस्ट्राग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी रहेगी। कहाकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

डीजीपी मुख्यालय ने तत्काल अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों से कहा गया कि अपने अपने यहां सतर्कता बढ़ाने व संदिग्धों की जांच तेज करने के निर्देश दिये गये। जहां संदिग्ध गतिविधियां नजर आये तत्काल कार्यवाही की जाये। भीड़ भाड़ इलाके में चौकसी बढ़ाई जाये।

Tags:    

Similar News