दिल्ली BJP अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, पार्टी ने आदेश कुमार गुप्ता को सौंपी कमान
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी, पार्टी ने आदेश कुमार गुप्ता को सौंपी कमान
जनज्वार ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की. पार्टी ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की जगह आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली BJP का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय को सौंपी है.
यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ में पिछड़ी जाति के युवक को पेड़ से बांधकर जिंदा जलाया, 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आदेश गुप्ता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर हैं. बता दें कि मनोज तिवारी को 2016 में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली की हार के तुरंत बाद इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन विकल्प नहीं मिलने तक इसे जारी रखने के लिए कहा गया था.
Adesh Kumar Gupta replaces Manoj Tiwari as Delhi BJP President pic.twitter.com/Ek6oVGYhak
— ANI (@ANI)
?ref_src=twsrc^tfw">June 2, 2020
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई थी. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया था और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी.
यह भी पढ़ें : 15 वर्षीय बेटे की मौत पर पिता नहीं कर सका तेरहवीं का भोज तो गांव के लोगों ने किया समाज से बहिष्कार