Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल चुनाव

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान नहीं जुटी भीड़, गोदी मीडिया ने संभाला मोर्चा

Janjwar Desk
15 March 2021 2:16 PM GMT
पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान नहीं जुटी भीड़, गोदी मीडिया ने संभाला मोर्चा
x
अमित शाह की रैली में खाली कुर्सियों ने कहीं ना कहीं गृह मंत्री के लिए अड़चन पैदा की। वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया।

जनज्वार ब्यूरो/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर हैं और यहां दो जगहों पर रैली करने वाले हैं। तो ममता बनर्जी ने भी रैली की। यहां झारग्राम में रैली से पहले अमित शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जानी बताई गई, जिस वजह से उन्हें यहां वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ अमित शाह के रैली में ना पहुंचने की वजह भीड़ का कम होना भी बताया जा रहा है।

अमित शाह की रैली में खाली कुर्सियों ने कहीं ना कहीं गृह मंत्री के लिए अड़चन पैदा की। वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया।

गृहमंत्री की रैली को लेकर आई पी सिंह ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि 'अमित शाह की सभा में इतनी भीड़ भी नहीं आयी की वो भाषण देने जा सकें, कार्यक्रम देर से शुरू किया गया, फिर भी कोई नहीं आया, तब चैनलों से निवेदन किया गया की वह जनता की तरफ कैमरा ना करें और किसी तरह साहब की इज्जत बचाने के लिए गोदी मीडिया मैदान में आया। दुर्दिन शुरू हो गए ठगों के।'

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह अपनी एफबी वॉल पर लिखते हैं कि 'झाड़ग्राम, बंगाल में अमित शाह जी की रैली रद्द कर दी गई है। कारण हेलीकॉप्टर में खराबी बताया गया है लेकिन तमाम ट्विटर हैंडल संलग्न फोटो जारी करके कुछ और ही कह रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की संसदीय सीट जीती थी। हावड़ा की एक सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव न लड़ने का फैसला सुना दिया है और नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को दिल्ली से बंगाल ले जाया गया कोई गोदी संवाददाता भी जीतने लायक नहीं बता पा रहा है।'

गृह मंत्री अमित शाह ने रैली के दौरान वर्चुअल भाषण में ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं रैली में थोड़ी देरी से आया क्योंकि मेरे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी हो गई थी लेकिन मैं इसे साजिश का नाम नहीं दूंगा। रैली में टीएमसी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दस साल में राज्य में गुंडाराज चरम पर है। अब यहां हिंदूओं को अपने त्योहार मनाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में विकास तहस-नहस कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ अपनी पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'यहां आदिवासी नेता की मूर्ति तोड़ दी थीं, बीजेपी फाइव स्टार होटल का खाना लेकर आदिवासियों के घर में आकर खाते हैं, दलित का घर किराए पर लेते हैं, मैं पूरी तरह स्वस्थ नहीं हूं इसीलिए ज्यादा नहीं बोल पा रही हूं, खेला होबे, मेरा पांव ठीक हो जायेगा, तब देखूंगी आपका पांव कितना काम करेगा, बस इंतजार करें, हमला कर हमें रोका नहीं जा सकता।'

Next Story

विविध