Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल चुनाव

भाजपा में जाते ही मिथुन ने खुद को बताया कोबरा, कहा डसूंगा तो फोटो बन जाओगे

Janjwar Desk
7 March 2021 7:04 PM IST
भाजपा में जाते ही मिथुन ने खुद को बताया कोबरा, कहा डसूंगा तो फोटो बन जाओगे
x
मिथुन ने कहा 'मेरा नया डायलॉग है, मैं जोल डोरा (पानी वाला) सांप नहीं हूं। मैं प्योर कोबरा हूं। मैं डसता हूं तो आप फोटोग्राफ बन जाओगे। बता दें कि 70 वर्षीय अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती की बंगाल में काफी फैन फॉलोइंग है।

जनज्वार, कोलकाता। डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी में शामिल होते ही अभिनेता ने कड़े तेवर दिखाए। मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड की रैली के मंच से कहा, 'मैं एक नंबर का कोबरा हूं, डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे।' मिथुन ने पीएम मोदी का इंतजार कर रही भीड़ के सामने जोश भर देने वाले सभी फिल्मी हथकंडों का इस्तेमाल किया।

मिथुन ने कहा 'मुझे बंगाली होने पर गर्व है। मुझे पता कि आप मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र भी किया।

मिथुन ने कहा 'मेरा नया डायलॉग है, मैं जोल डोरा (पानी वाला) सांप नहीं हूं। मैं प्योर कोबरा हूं। मैं डसता हूं तो आप फोटोग्राफ बन जाओगे। बता दें कि 70 वर्षीय अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती की बंगाल में काफी फैन फॉलोइंग है।

कुर्ता, टोपी और सनग्लासेस पहने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर बीजेपी का दामन थामा और मंच से पार्टी का झंडा भी लहराया। उन्होंने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करूंगा। यह वाकई में सपना सच होने जैसा है।

बताते चलें कि पिछले महीने आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने और आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने के कयास शुरू हो गए थे। वह मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किए जाएंगे या नहीं यह तो फिलहाल बताना मुश्किल है। हालांकि यह जरूर है कि बंगाल में वह बीजेपी के चुनावी अभियान में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Next Story

विविध