फिर उठी 69 हजार शिक्षक भर्ती की मांग, लोग बोले - सरकार चोर नहीं तो सार्वजनिक करे चयनित उम्मीदवारों के नाम
(आंदोलनकारियों का समर्थन करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद)
जनज्वार। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जनवरी 2019 में सहायक अध्यापक पद पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति के पद खाली रह गए थे। जानकारों के मुताबिक अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण इन पदों को भरा नहीं जा सका था। इन भर्तियों को लेकर आवाज एक बार फिर से उठ गई है। ट्विटर पर ''69 हजार शिक्षक आरक्षण घोटाला'' इस समय टॉप ट्रेंड है।
उम्मीदवारों के आंदोलन को धार देने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट में कहा, ''मैं 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले से पीड़ित छात्रों के साथ आंदोलन स्थल, लखनऊ पर बैठा हुआ हूँ। छात्र न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनके साथ हैं। सरकार को न्याय देना ही होगा।''
मैं 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले से पीड़ित छात्रों के साथ आंदोलन स्थल, लखनऊ पर बैठा हुआ हूँ। छात्र न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनके साथ हैं। सरकार को न्याय देना ही होगा। #69K_आरक्षण_घोटाला_न्याय_दो
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 28, 2021
आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने ट्वीट कर लिखा- 2 अगस्त को योगी ने आदेश दिया था कि यूपी 69 हजार आरक्षण घोटाला एक सप्ताह के भीतर सुलझा लिया जाएगा। महीना खत्म होने को है लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।
On August 2, Yogi had ordered that UP 69K reservation scam would be resolved within a week. The month is about to end but the govt has not done anything. #69K_आरक्षण_घोटाला_न्याय_दो pic.twitter.com/5QCkRDxWfp
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) August 28, 2021
मिशन अंबेडकर ट्विटर हैंडल ने लिखा- "यदि सरकार चोर नहीं है, तो चयनित उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक डोमेन में रखें। भाजपा डरी हुई है क्योंकि वह बहुजन के प्रति पक्षपाती है।"
If the govt is not a thief, then put the names of the selected candidates in public domain. BJP is in fear bcoz it's biased towards Bahujan. Fact. #69K_आरक्षण_घोटाला_न्याय_दो
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) August 28, 2021
अंशुमान नाम के यूजर ने लिखा-69000 शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसका सीधा असर सरकार द्वारा ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के युवाओं पर पड़ रहा है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है जो अस्वीकार्य है।
#69K_आरक्षण_घोटाला_न्याय_दो There has been a big scam in 69000 teacher recruitment,which has a direct impact on the youth of OBC,SC,ST category by the govt.Cheating has been done playing with the future of youth that is unacceptable.@hamikhan01 @Ramholkar_
— Anshuman (@Anshuma68739782) August 28, 2021
ट्विटर यूजर आजाद अनिकेत लिखते हैं- जब राजनीति आपका भविष्य तय करती है, तो आप अपनी राजनीति क्यों नहीं तय करते? न्याय मिलने तक हम धरना स्थल से बाहर नहीं जा रहे हैं।
When politics decides your future, Why not you decide your politics?
— Aazad Aniket Dhanuk (@AniketDhanuk_) August 28, 2021
We are not leaving the protest site till we get Justice. Jai bhim✊️
#69000_शिक्षक_आरक्षण_घोटाला pic.twitter.com/tGj8jtCdNo