Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

हिंदी दिवस पर निज़ामाबाद में हरिऔध के प्रतिमास्थल की सफाई कर किया गया माल्यार्पण, हिंदी प्रेमी बोले उनकी विरासत की हो रही घोर उपेक्षा

Janjwar Desk
14 Sep 2024 11:44 AM GMT
World Hindi Diwas 2022: आज है विश्व हिंदी दिवस, जानें इसका इतिहास,
x

World Hindi Diwas 2022: आज है विश्व हिंदी दिवस, जानें इसका इतिहास,

10 सितम्बर 2024 को उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि हिन्दी दिवस के दिन हिन्दी प्रेमी निज़ामाबाद आते हैं, ऐसे में हरिऔध के प्रतिमास्थल की साफ सफाई और अतिक्रमण को हटाया जाए, लेकिन इस पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया...

निज़ामाबाद, आज़मगढ़। आज 14 सितंबर यानी हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी प्रेमियों द्वारा हिन्दी खड़ी बोली काव्य के जनक अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की निज़ामाबाद स्थित प्रतिमास्थल की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया गया। प्रतिमास्थल पर फैली गंदगी और स्थल के जर्जर होने के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की विरासत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुराने कैंपस को अतिक्रमण से बचाने के लिए हो रहे बाउंडरी वॉल के निर्माण को असामाजिक तत्वों ने रोका जिसपर कई बार शिकायत के बावजूद अब तक निर्माण नहीं हो सका है। 10 सितम्बर 2024 को उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि हिन्दी दिवस के दिन हिन्दी प्रेमी निज़ामाबाद आते हैं, ऐसे में हरिऔध के प्रतिमास्थल की साफ सफाई और अतिक्रमण को हटाया जाए, लेकिन इस पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। एसडीएम से यह भी मांग की गई थी कि अपने उपस्थिति में राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुराने कैंपस का सीमांकन कराते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित कराएं, जो अब तक नहीं किया गया है।

हिन्दी दिवस पर उपस्थित नागरिक समाज ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध हमारी विरासत हैं और हम विरासत बचाने के लिए हर स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे।

अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किसान नेता राजीव यादव, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, कॉमरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, आकाश यादव, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, अवधेश यादव, नंदलाल यादव और रामानंद भारती मौजूद रहे।

Next Story

विविध