US: बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के कुछ ही घंटों के अंदर लिए कई बड़े फैसले, ट्रंप के 'विध्वंसक फैसलों' को बदला
जनज्वार। बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 78 वर्षीय जे बाइडेन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वे ट्रंप के विवादित नीतियों से परे समन्वय, सहयोग और लोकतांत्रिक व वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेंगे। बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता से फिर से जुड़ने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जे बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता से फिर से जुड़ने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है।
US President Joe Biden has signed an executive order to rejoin the Paris Agreement on climate change: White House
— ANI (@ANI) January 21, 2021
(file photo) pic.twitter.com/R4NTqm1WB7
विश्व के जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने व उसकी चिंताओं को लेकर किए गए इस अहम करार से डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका बाहर आ गया था।
#BREAKING Biden signs series of orders, including to rejoin Paris climate accords, WHO pic.twitter.com/s1CtXMtUJm
— AFP News Agency (@AFP) January 20, 2021
बाइडेन ने डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के फिर से जुड़ने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिया है।
इसके साथ ही अमेरिका से लगी मैक्सिको की सीमा पर ट्रंप के दीवार खड़ा करने के फैसले को उन्होंने रोक दिया है। मैक्सिको ने बाइडेन के इस फैसले पर खुशी जतायी है।
#BREAKING Mexico welcomes Biden order to halt border wall construction pic.twitter.com/16ruH2oRdJ
— AFP News Agency (@AFP) January 21, 2021
जे बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया है। इसमें अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन में फिर से वापस शामिल होने का फैसला भी शामिल है।
U.S. President Joe Biden began signing 15 executive actions addressing the coronavirus pandemic, climate change and racial inequality, and undoing some policies put in place by his predecessor Donald Trump https://t.co/JJwBREa5Eg pic.twitter.com/8pjtBjQheA
— Reuters (@Reuters) January 21, 2021
वह आव्रजन विधेयक को भी मंजूरी दे सकते हैं, जिससे अमेरिका में बिना कानूनी मान्यता के रह रहे एक करोड़ से अधिक लोगों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा।
हालांकि उन्होंने अपने प्रशासन को आव्रजन को लेकर डीएसीए कार्यक्रम को मजबूत करने आदेश दिया है जो उन प्रवासियों को लेकर है जिन्हें बच्चे के रूप में अमेरिका लाया गया था।
कुछ देशों के मुसलमानों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध को खत्म किया
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, जे बाइडेन ने कुछ मुसलिम बहुसंख्यक देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को खत्म कर दिया है और इससे संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
एक महिला को बनाया राष्ट्रीय खुफिया निदेशक
अमेरिकी सीनेट ने सीआइए की पूर्व अधिकारी एवरिल हैंस को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्त करने के पक्ष में मता दिया है। इस मंजूरी के बाद एवरिल हैंस नए राष्ट्रपति जे बाइडेन के कैबिनेट की पहली सदस्य बन गयीं।
#UPDATE US Senate votes to confirm former CIA official Avril Haines as director of national intelligence, making her the first member of newly-inaugurated President Joe Biden's cabinet to gain approvalhttps://t.co/ZxjPBTuMIq pic.twitter.com/2pmFmaTyWQ
— AFP News Agency (@AFP) January 21, 2021
व्हाइट हाउस ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो पहले विदेश नेता होंगे जिनसे नए राष्ट्रपति जे बाइडेन की बात होगी। बाइडेन शुक्रवार को ट्रुडो को पहला काॅल करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति इस हफ्ते के आखिर तक लगातार विदेशी नेताओं से वार्ता करेंगे।
#BREAKING Biden's first foreign leader call will be to Canada's Trudeau, says White House pic.twitter.com/p5BkytNz8t
— AFP News Agency (@AFP) January 21, 2021
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि कनाडा के साथ महत्वूपर्ण रिश्तों के साथ कीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन जैसे अहम मुद्दे पर बात करेंगे। क्रीस्टोन एक्सएल पाइपलाइन को मंजूरी देना भी बाइडेन के 15 अहम फैसलों में शामिल है। जेेन साकी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की शुरुआती बातचीत साझेदारों और सहयोगियों के साथ होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का मानना है कि उन रिश्तों को नए सिरे से शुरू करना है और दुनिया के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करना आवश्यक है।
राष्ट्रपति जे बाइडेन ने कोरोना महामारी को लेकर भी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत सभी संघीय भवनों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगा।
Inauguration Topshots:
— AFP News Agency (@AFP) January 21, 2021
Fireworks go off during the "Celebrating America" event after the inauguration of Joe Biden as the 46th President of the United States in Washington, DC pic.twitter.com/HJM5qQeEt7