Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

शराबबंदी वाले गुजरात में चुनाव कवर कर रहीं अंजना ओम कश्यप के शो में दारू पीकर आई भीड़, लोग बोले- ये आपके मोदी की देन है

Janjwar Desk
23 Nov 2022 10:54 AM GMT
शराबबंदी वाले गुजरात में चुनाव कवर कर रहीं अंजना ओम कश्यप के शो में दारू पीकर आई भीड़, लोग बोले- ये आपके मोदी की देन है
x

शराबबंदी वाले गुजरात में चुनाव कवर कर रहीं अंजना ओम कश्यप के शो में दारू पीकर आई भीड़, लोग बोले- ये आपके मोदी की देन है

Gujrat Assembly Election 2022: आज तक की तथाकथित पत्रकार एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) गुजरात विधानसभा चुनाव की कवरेज करने पहुँची हैं। इस दौरान गुजरात के पोरबंदर में शो कर रहीं थीं। सामने नेताजी लोग खड़े थे और पीछे जनता...

Gujrat Assembly Election 2022: आज तक की कथित पत्रकार एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) गुजरात विधानसभा चुनाव की कवरेज करने पहुँची हैं। इस दौरान गुजरात के पोरबंदर में शो कर रहीं थीं। सामने नेताजी लोग खड़े थे और पीछे जनता। अंजना कश्यप जनता की तरफ कुछ बोलने पहुँचती हैं तभी कुछ लोग आगे आकर लड़खड़ाती जुबान में जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हैं।

ज्यादातर भाजपा प्रतिनिधियों पर लगे आरोप के बाद अंजना ओम कश्यप इस वायरल वीडियो (Anjana Kashyap Viral Video) में असहज हो जाती हैं, जैसा कि उन्हें मोदी या अन्य भाजपा नेता का नाम लेने पर देखा जाता है। अंजना कश्यप कहती हैं कि, 'गुजरात में शराब बंद है और आप लोग शराब पीकर आए हैं।' जिसपर दारूबाज लोग कहते हैं, कौन कहता है शराब बंद है, बताइये किस संविधान में लिखा है, शराब बंद है?

यह सुनकर अंजना ओम कश्यप को पसीना आ जाता है। सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट का ये क्लिप जमकर वायरल (Viral Tweet) हो रहा है। जिसपर लोग अपने-अपने तरीके से जवाब दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं, जब भाजपा नेताओं की पोल खुली तो अंजना को बर्दाश्त नहीं हुआ। बता दें कि गुजरात में बीते 27 सालों से भाजपा की सरकार चल रही है। वहां शराब भी बंद है, ऐसे में लोगों का शराब पीकर अंजना जैसी पत्रकार के सामने आ जाना, सरकार की कथनी और करनी को उजागर करता है।

इंदूबेन सोलंकी नाम की यूजर कह रही हैं, 'अंजना को अब पता चला कि गुजरात में शराब बंदी है। दिग्विजय नाम के यूजर लिखते हैं, भगवान हर बार कहीं ना कहीं से घुमाकर गोदी मीडिया को तमाचा मारता ही है, लेकिन इन्हें फिर भी समझ नहीं आता। कपिल वर्मा लिख रहे हैं, अब तो आज तक भी मान लेगा कि गुजरात में शराब मिलती है, वर्ना अब तक ये नहीं मानते थे। सिद्धार्थ शाक्य लिखते हैं, गुजरात एक संपन्न प्रदेश है मैडम, इधर सबकुछ मिलता है।'

सोनू द्विवेदी लिखते हैं, 'ये आपके मोदी की देन है बिकी हुई मीडिया को भी मोदी जी की गलती समझ में तो आई। सुनील लिखते हैं, पापा की परी को अफसोस। हुसैन नाम के यूजर ने लिखा है, अफसोस के साथ क्यों बोलना पड़ रहा है, उधर BJP के रिप्रजेंटेटिव खड़े हैं जवाब मांग लेना था ना। अच्छा..ओह पेमेंट कट। दिलीप सिंह राजपूत लिखते हैं, गुजरात के विकास की पोल खुल गई। स्मृति रंजन लिखती हैं, बहन डर गई..बहन डर गई।'

Next Story