Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर जमीनें छीनकर योगी कर देंगे अडानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले : खिरियाबाग के आंदोलनकारी

Janjwar Desk
7 Jan 2023 7:01 PM IST
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर जमीनें छीनकर योगी कर देंगे अडानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले : खिरियाबाग के आंदोलनकारी
x

'योगी जी! यूपी की गुंडा पुलिस आपकी छवि सुधारने के सारे प्रयासों पर लगा देगी बट्टा'

आजमगढ़ के खिरियाबाग में पिछले 3 माह से एयरपोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी कहते हैं, मुंबई में अम्बानी जैसे पूजीपतियों के साथ योगी की मुलाक़ात के निहितार्थ हम समझते हैं, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर जमीनें छीनकर पूंजीपतियों के हवाले कर देंगे...

खिरियाबाग आंदोलन के समर्थन में कल 8 जनवरी को लोकनृत्य जांघिया और क्रांतिकारी लोकगीतों का आयोजन

खिरिया बाग आंदोलन के समर्थन में रविवार, 8 जनवरी 2023 को 12 बजे से लोकनृत्य जांघिया और क्रांतिकारी लोकगीतों का कार्यक्रम होगा। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल हरियाणा के किसान नेता राजकुमार भारत भी धरने को संबोधित करेंगे।

जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के संयोजक राम नयन यादव ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जबरन जमीन छीनने की यह परियोजना गांव की संस्कृति-सभ्यता को उखाड़ फेंकने की साजिश है। संस्कृति ने हर दौर में प्रतिरोध किया है। भारत परिषद के नेता बेचू यादव और उनके साथी लोकनृत्य जांघिया और क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से किसानों-मजदूरों के आंदोलन का समर्थन करेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि देश के संसाधनों को देशी-विदेशी पूजीपतियों को लुटाने के लिए जब सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने जा रही है, तब हम 10 और 11 जनवरी को इनवायरमेंट समिट करेंगे। योगी को जान लेना चाहिए कि जब वह मुंबई में लुटेरे पूंजीपतियों को न्योता देने गए हैं, उसी वक़्त खिरिया बाग का किसान-मजदूर गांवों को बचाने के लिए हजारों की संख्या में पदयात्रा और धरना दे रहे हैं। मुंबई में अम्बानी जैसे पूजीपतियों के साथ योगी की मुलाक़ात के निहितार्थ समझते हैं कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर जमीनें छीनकर पूंजीपतियों के हवाले कर देंगे।

खिरिया बाग आंदोलन के तीन महीने पूरे होने पर 10 जनवरी को पर्यावरण-कृषि संकट पर सम्मेलन होगा। वरिष्ठ पर्यावरणविद और जलवायु विशेषज्ञ सौम्य दत्ता, पूर्व विधायक किसान नेता राजेन्द्र यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगिराज पटेल, जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय के राज्य समन्वयक सुरेश राठौड़, अखिल भारतीय मजदूर-किसान सभा के नेता धर्मपाल सिंह सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

87वें दिन धरने को दुखहरन राम, किसान नेता राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, अतुल, किस्मती, मुराली, गणेश राम, कालिंदी, सुशीला, फूलमती, लीलावती, निर्मला, सुगंधा, विनय उपाध्याय, विवेक यादव, निर्मला यादव, राधेश्याम, खुशी शर्मा, राजू उपाध्याय ने संबोधित किया. अध्यक्षता लालजी और संचालन प्रेमचन्द ने किया।

Next Story

विविध