Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Airtel Prepaid Tariff Rates: Airtel के ग्राहकों को झटका, 20% बढ़ गया प्रीपेड टैरिफ, डेटा टॉप-अप प्लान भी हो गए इतने महंगे

Janjwar Desk
22 Nov 2021 11:16 AM GMT
Airtel Prepaid Tariff Rates: Airtel के ग्राहकों को झटका, 20% बढ़ गया प्रीपेड टैरिफ, डेटा टॉप-अप प्लान भी हो गए इतने महंगे
x
Airtel Prepaid Tariff Rates: देशभर में Airtel के नए टैरिफ रेट 26 नवंबर शुक्रवार से लागू हो जाएंगे। इसी के साथ Airtel यूजर्स को कंपनी की तरफ से जो सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान 79 रुपये पर मिलता है उसके लिए अब 99 रुपये चुकाने होंगे...

Airtel Prepaid Tariff Rates: पेट्रोल-डीजल और घरेलू सामानों की आसमान छूती मंहगाई के बीच आम आदमी के लिए अब मोबाइल रिचार्ज करवाना भी मंहगा हो गया है। दरअसल, एयरटेल (Airtel) ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। इसमें कॉलिंग के साथ ही डेटा प्लान भी शामिल है। Airtel की नई दरें 26 नवंबर से देशभर के सभी राज्यों में लागू हो जाएंगी। कंपनी ने प्री-पेड टैरिफ प्लान में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान अब 99 रुपये में आएगा, जो इससे पहले तक 79 रुपये में आता था। कंपनी का कहना है कि यह फैसला एक स्वस्थ वित्तीय बिजनेस मॉडल बनाने के लिए किया गया है।

Airtel कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक अधिसूचना में इसकी बात जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उसने टैरिफ मूल्य बढ़ाने का फैसला एक स्वस्थ वित्तीय बिजनेस मॉडल बनाने के लिए उसे लगाई गई पूंजी पर तर्कसंगत रिटर्न के लिए किया गया है। कंपनी ने बताया कि "भारती एयरटेल ने हमेशा यह मेंटेन करके रखा है कि कंपनी का Mobile Average Revenue Per User (ARPU) यानी प्रति यूजर से निकलने वाला रेवेन्यू 200 रुपये और हो सके तो 300 रुपये तक बना रहे।" यानि कंपनी दाम बढ़ाकर अपना फायदा देख रही है पर इसका असर आम आदनी के पॉकेट पर पड़ने वाला है।

इन पॉप्युलर प्लान में बढ़ोतरी

देशभर में Airtel के नए टैरिफ रेट 26 नवंबर शुक्रवार से लागू हो जाएंगे। इसी के साथ Airtel यूजर्स को कंपनी की तरफ से जो सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान 79 रुपये पर मिलता है उसके लिए अब 99 रुपये चुकाने होंगे। इससे कम में कंपनी के पास अब कोई रिचार्ज प्लान नहीं है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की अधिकतम वैधता मिलेगी। वहीं 149 रुपये वाले प्लान की जगह पर अब 179 रुपये देने होंगे। इस प्लान में प्रति दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। Airtel के 219 रुपये वाले प्लान की जगह पर 265 रुपये देने होंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आएगा।

इसके अलावा 598 रुपये प्लान की कीमत बढ़कर अब 719 रुपये हो गयी है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगी। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है। 1,498 रुपये का प्लान लेने वालों को अब 1,799 रुपये में रिचार्ज करना होगा. वहीं, 2,498 रुपये का प्लान अब महंगा होकर 2,999 रुपये में बिकेगा। डेटा टॉप अप की बात करें तो 48 रुपये का रिचार्ज प्लान अब 58 रुपये का मिलेगा। 98 रुपये का प्लान 118 रुपये में मिलेगा और 251 रुपये के प्लान लिए यूजर्स को 301 रुपए कर्च करने होंगे।

Next Story

विविध