Army Helicopter Crash : पिछले 5 साल में 15 सैन्य हेलीकॉप्टर हुए क्रैश, लोकसभा में सरकार ने बताए आंकड़े
पिछले 5 साल में 15 सैन्य हेलीकॉप्टर हुए क्रैश
Army Helicopter Crash : चीता, चेतक, एमआई-17 समेत 15 हेलिकॉप्टर मार्च 2017 से अब तक क्रैश हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने लोकसभा में मिलिट्री हेलिकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर अहम जानकारी दी है। केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि 15 मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश में 31 लोग मारे गये हैं। इन आंकड़ों में 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का Mi-17V5 चॉपर भी शामिल है। यह आंकड़े मार्च 2017 से लेकर अब तक हुए हेलिकॉप्टर हादसे से जुड़े हुए हैं।
साल 2017 से 15 चॉपर अब तक क्रैश
आकड़ों के अनुसार साल 2017 से 15 चॉपर अब तक क्रैश हुए है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सेना के जो 15 चॉपर साल 2017 से अब तक क्रैश हुए हैं। उनमें चीता से लेकर चेतक तक शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टरों में 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच), 4 चीता, 2 एएलएच (वीपन सिस्टम इंटिग्रेटेड) वर्सन, 3 एमआई-17वी5, 1 एमआई-17 और 1 चेतक शामिल है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने इन 5 सालों हुए हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर यह जानकारी लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी है।
चीता हेलिकॉप्टर क्रैश
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 मार्च 2017 को वायु सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। हालांकि राहत की बात यह थी कि इस हादसे में किसी की मौत या कोई जख्मी नहीं हुआ था। सरकार की तरफ से जो आकंड़े पेश किये गये हैं। उन आकड़ों के मुताबिक इंडियन आर्मी और वायु सेना के 7-7 हेलिकॉप्टर और नेवी का एक हेलिकॉप्टर इन 5 सालों में हादसे का शिकार हुआ था।
31 लोगों की हुई मौत, 20 लोग जख्मी
बता दें कि लोकसभा में सरकार की तरफ से बताया गया है कि इन हादसों में कुल 31 लोगों की जान गई और 20 लोग जख्मी हुए। बता दें कि 8 दिसंबर को हुए चॉपर हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना से जुड़े 12 अन्य लोग शामिल थे।
बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की जांच
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में CDS रहे जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले की जांच रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित तीन स्तरीय जांच समिति(tri-services inquiry) कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 हफ्ते में यह जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पिछली तीन दुर्घटनाएं नवंबर 2021, 3 अप्रैल, 2018 और अक्टूबर 2017 में हुई थीं, जिसमें सात लोग मारे गए थे। बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं। जिनका जवाब जांच के बाद ही पता चलेगा।