Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

रामनगर में महिलाएं बोलीं नशा नहीं इलाज दो, धामी सरकार नशा परोसकर कर रही जनता के हितों पर कुठाराघात

Janjwar Desk
9 April 2025 4:32 PM IST
रामनगर में महिलाएं बोलीं नशा नहीं इलाज दो, धामी सरकार नशा परोसकर कर रही जनता के हितों पर कुठाराघात
x
मुख्यमंत्री धामी ने चुनावी वादे में शिक्षा, रोजगार व विकास का वादा किया था, उनके चुनावी वादे में शराब बेचने की बात नहीं थी, इसलिए वे जनता के साथ किया गया अपना वादा पूरा करें, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा जनता के लिए रोजगार का इंतजाम करें...

रामनगर। रामनगर के मालधन नं 6 में बैठक कर महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 11 अप्रैल को रामनगर उपजिलाधिकारी व आबकारी अधिकारी का घेराव कर मांग पत्र दिया जाएगा। 15 अप्रैल को मालधन में शराब की दुकान के खिलाफ व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा व 16 अप्रैल को दिन में 11 बजे से शराब की दुकान के समक्ष जुलूस निकाल कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।

बैठक में महिलाओं ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बेरोज़गारी चरम पर है, अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड चिकित्सकों का अभाव बना हुआ है परंतु सरकार जनता की आवाज सुनने की जगह जनता को नशा परोस कर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है।

बैठक में महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी वादे में शिक्षा, रोजगार व विकास का वादा किया था, उनके चुनावी वादे में शराब बेचने की बात नहीं थी। अतः मुख्यमंत्री जनता के साथ किया गया अपना वादा पूरा करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा जनता के लिए रोजगार का इंतजाम करें।

बैठक में सरस्वती जोशी, कविता,भगवती आर्य, पुष्पा, विनीता टम्टा, पिंकी, ममता,देबी, सावित्री, मन्जू देवी,सिवानी , सीमा देवी,पुजा, रजनी, बीना, मीना, परुली समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Next Story

विविध

News Hub